CLAT Counselling 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का संशोधित रिजल्ट 17 मई 2025 को जारी कर दिया गया है। इसके बाद, परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया भी 17 मई से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 21 मई 2025 तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा:
CLAT 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Login’ के लिंक पर क्लिक करें।
- ‘CLAT Counselling Registration’ लिंक को चुनें।
- ‘Registration Here’ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन फीस
- सामान्य वर्ग (General): ₹30,000
- आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS, PWD): ₹20,000
महत्वपूर्ण निर्देश
- काउंसलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके कम से कम 15 एनएलयू (NLU) को अपनी प्राथमिकता के अनुसार चुनना जरूरी है।
- काउंसलिंग के दौरान जमा की गई राशि नॉन-रिफंडेबल है, अगर आप प्रक्रिया से बाहर (एग्जिट) हो जाते हैं।
प्रवेश सूची (Merit List)
- काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों की पहली मेरिट लिस्ट 26 मई 2025 को जारी होगी।
- दूसरी सूची 4 जून 2025 को जारी की जाएगी।
यह काउंसलिंग प्रक्रिया CLAT 2025 के माध्यम से देशभर के प्रमुख नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में प्रवेश का रास्ता खोलेगी। इसलिए, समय पर रजिस्ट्रेशन करें और सही प्राथमिकता का चयन करें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
DU Admissions 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय से करें बी.टेक-पीजी कोर्सेज, प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
DU Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने बी.टेक और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..