/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/10th-12th-Students-Helicopter-Tour.jpg)
भुवनेश्वर। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई), ओडिशा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं अगले वर्ष 20 फरवरी से शुरू होंगी। बीएसई की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि 2024 के लिए
‘वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट, मध्यमा और राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट’ परीक्षा 20 फरवरी से चार मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में घोषित की जाएगी।बीएसई ने यह भी कहा कि परीक्षा के लिए फॉर्म अक्टूबर 2023 में भरे जाएंगे और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 मार्च से कम से कम 12 दिनों की अवधि के लिए किया जाएगा।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि कक्षा 10 और मध्यमा की अर्धवार्षिक परीक्षा 13 से 16 सितंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।
बीएसई द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 2024 के लिए वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट, मध्यमा और राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 20 फरवरी, 2024 से 4 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा की
डिटेल बाद में अधिसूचित की जाएगी। ओडिशा बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseodish।ac।in से बीएसई कक्षा 10वीं मैट्रिक डेट शीट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Linkedin Business Influencer: जानिए LinkedIn के टॉप 5 बिज़नेस इन्फ्लुएंसर के बारे में
CG Mahasamund News: यहां अपने हक के लिए आज भी भटक रहे हैं कोरोना योद्दा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें