निलंबित घूसखोर पटवारी पर MP में घमासान: Bhopal में पटवारियों की हड़ताल, किसान संघ ने कर दी ये मांग
राजधानी में तीन घूसखोर पटवारी के निलंबन के विरोध में पूरे भोपाल के पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं….पटवारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से भोपाल जिले की हुजूर, गोविंदपुरा, बैरागढ़, भोपाल शहर सर्किल, एमपी नगर, टीटी नगर और बैरसिया तहसील दफ्तर में पटवारियों के कमरों के ताले नहीं खुले हैं… दरअसल भोपाल कलेक्टर ने हाल ही में तीन पटवारियों को निलंबित किया था… इन पटवारियों पर आरोप है कि, ये ड्यूटी टाइम में तहसील ऑफिस में बैठने की जगह बाजार में अपने प्राइवेट ऑफिस खोलकर पूरी व्यवस्था का संचालन कर रहे थे… यहां तक की घूस लेने के लिए प्राइवेट कर्मचारियों तक की तैनाती की गई थी.. मामला जब सामने आया तो भोपाल कलेक्टर ने इन्हें निलंबित करते हुए एडीएम को जांच के निर्देश दिए.. इस पूरे मामले को लेकर अब घमासान मचा हुआ है.. चलिए पहले हम आपको बताते हैं कि, भोपाल में पटवारियों से एक आदमी किस हद तक परेशान है..