Advertisment

गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में बवाल: वकीलों ने फूंकी चौकी, कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की बात पर हुआ जमकर विवाद

Ghaziabad Court Room Rampage: गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में बवाल: वकीलों ने फूंकी चौकी, केस ट्रांसफर करने बात पर हुआ जमकर विवाद

author-image
Manya Jain
Ghaziabad Court Room Rampage

Ghaziabad Court Room Rampage

Ghaziabad Court Room Rampage: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि 20 से 35 पुलिस वाले कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इस घटना में कई वकील घायल हो गए हैं. दरअसल इस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (UP Viral Video)में मंगलवार को सुनवाई के दौरान हडकंप मच गया. जब जज अनिल कुमार और वकीलों के बीच में झड़प हुई.

इस बात से गुस्साए वकीलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंकी, साथ ही पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ कर आग लगा दी.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1851218127637328006

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक वकील नाहर सिंह यादव द्वारा जज से एक व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रान्सफर करने की गई थी. इस बात क लेकर जिला जज अनिल कुमार से कहासुनी हो गई.

Advertisment

थोड़ी देर बाद कहासुनी विवाद में बदल गयी. जिसमें जज डाइस (Ghaziabad Court Room Rampage) से उतर कर निचे आ गए है. जिसके बाद दोनों में झड़प हो गई. जज ने घटना की जानकारी पुलिस और PAC को दी. इसके बाद कोर्ट में ही पुलिस और वकीलों के बीच जमकर बवाल हुआ. फिलहाल कोर्ट में तनाव की स्थिति है.

publive-image

गाजियाबाद जिला कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का मामला अब पुलिस, जज बनाम वकीलों के बीच हो गया है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब वकीलों ने जजों से बदसलूकी की है. इसके पहले भी इस तरह के कई मामले देश के विभिन्न राज्यों से आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर सीएम मोहन की बड़ी घोषणा: 65 साल तक सरकारी सेवाएं दे सकेंगे डॉक्टर

Advertisment

केस ट्रांफसर की बात पर जज भड़के-वकील

सीनियर एडवोकेट और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने बताया कि कोर्ट में जमानत अर्जी लगी हुई थी. इस अर्जी पर चर्चा के लिए 50 से 60 लोग उनके चेंबर में एकत्रित हुए थे. वकीलों ने जिला जज से अनुरोध किया कि इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए.

वकीलों ने सुझाव दिया कि यदि जज पर पहले से अधिक मामले (Ghaziabad Court Room Rampage) लंबित हैं, तो वे इस केस को किसी अन्य न्यायिक अधिकारी को सौंप सकते हैं. लेकिन, वकीलों की इस विनती पर जज नाराज़ हो गए और उनका व्यवहार अभद्र हो गया.

इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स वहां आ गई और वकीलों पर बल प्रयोग किया गया, जिसमें करीब आधा दर्जन वकील घायल हो गए. नाहर सिंह यादव के बेटे को सिर पर चोट भी आई.

ये भी पढ़ें: MP के किसान खुद फूंक रहे सोयाबीन की फसल: खरगोन में 5 बीघा फसल में लगा दी आग, वजह जान हो जाएंगे हैरान

UP News UP POLICE ghaziabad News यूपी न्यूज यूपी पुलिस गाजियाबाद न्यूज UP Viral Video Court Video Court Viral Video Ghaziabad Video यूपी वायरल वीडियो कोर्ट वीडियो कोर्ट वायरल वीडियो गाजियाबाद वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें