रायपुर। छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल आने के बाद एग्जिट कंट्रोल प्लान भी नजर आने लगा है। एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच क्लोज फाइट नजर आ रही है। तो क्या छत्तीसगढ़ में नतीजों के बाद नई कहानी नजर आने वाली है?।
शिवकुमार का किस ओर है इशारा
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार जिस ओर इशारा कर रहे हैं। कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्य देख चुके हैं। छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत है।
लगभग सभी चुनावी सर्वे में कांग्रेस फिर एक बार सरकार रिपीट कर रही है। इसे लेकर सीएम भूपेश का कहना है कि किसान और जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है। तो पूर्व सीएम रमन सिंह को उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे।
कम अंतर बनेगा CG में टेंशन?
दिग्गजों के दावों और एग्जिट पोल के अनुमान से बात खत्म नहीं होती। 10 साल पहले का वोटिंग ट्रेंड बताता है कि 1 प्रतिशत से भी कम वोटिंग परसेंट में, बीजेपी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हुई थी। 2023 चुनाव में प्रदेश की अधिकतर सीटों पर स्थिति लगभग साफ है। लेकिन तकरीबन 2 दर्जन सीटें ऐसी हैं। जिनके बारे में सियासी पंडित भी मौन हैं।
एग्जिट पोल्स के दावे
एग्जिट पोल्स का अनुमान है कि बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिल सकती है। लिहाजा कांग्रेस इसे लेकर सतर्क है। नतीजे आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों को राजधानी रायपुर आने के निर्देश हैं। सूत्रों की मानें तो हैलिकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं।
ऑपरेशन लोटस से कांग्रेस अलर्ट
ताकि ऑपरेशन लोटस जैसी स्थिति बनने पर विधायकों को कहीं और शिफ्ट किया जा सके। नतीजे आने में अब बहुत कम वक्त रह गया है। लिहाजा सभी के मन में एक ही सवाल है। क्या नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ में नई सियासी कहानी शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: ट्रॉफी पर पैर रखने पर ट्रोल हुए थे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श, जाने क्या बोले
CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी
India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल
Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने
Search Terms: रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, डीके शिवकुमार, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, एग्जिट पोल छत्तीसगढ़, Raipur News, Chhattisgarh News, DK Shivkumar, Chhattisgarh Election Result 2023, Exit Poll Chhattisgarh