Advertisment

CJI IN Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे चीफ जस्टिस एन वी रमना, भस्मारती में शामिल, रुद्राभिषेक भी किया

CJI IN Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे चीफ जस्टिस एन वी रमना, भस्मारती में शामिल, रुद्राभिषेक भी किया cji-in-ujjain-chief-justice-nv-ramana-reached-mahakals-shelter-attended-bhasmarti-also-performed-rudrabhishek

author-image
Bansal News
CJI IN Ujjain: महाकाल की शरण में पहुंचे चीफ जस्टिस एन वी रमना, भस्मारती में शामिल, रुद्राभिषेक भी किया

उज्जैन। देश के चीफ जस्टिस एन वी रमना आज यानी शुक्रवार को सुबह उज्जैन पहुंचे। यहां पहुंचकर रमना ने महाकाल के दरबार में माथा टेका। जस्टिस रमना ने सुबह पहुंचकर भस्मारती में हिस्सा लिया। इसके बाद बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक किया। वे महाकाल मंदिर परिसर में सुबह 4 से 6.30 बजे तक ढाई घंटे रुके। बता दें कि सीजेआई रमना ने मंदिर में सुबह पहुंचकर पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया। इस पूजा को बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी पं. आशीष ने संपन्न कराया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने नंदी के दोनों सिंग पर अंगूठा और कनिष्ठिका उंगली रखकर महाकाल महाकाल के दरबार में माथा टेका और आर्शीवाद लिया। पं. आशीष पुजारी ने मीडिया को बताया कि धर्म के अनुसार माना जाता है कि नंदी धर्म के प्रतीक हैं और नंदी के दोनों सिंग पर हाथ रखकर इस तरह दर्शन करने से महाकाल के पूर्ण दर्शन माने जाते हैं। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीजेआई रमना महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आश्रम पर भी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ रामघाट पर शिप्रा नदी में दीपदान भी किया। इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना हुए। बता दें कि बाबा महाकाल मंदिर में इससे पहले भी कई अधिकारी और नेता मंत्री हाजिरी दे चुके हैं। हाल ही में यहां अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओ माई गॉड-2 की शूटिंग भी की गई थी।

Advertisment
ujjain news baba mahakal pahunche cji ramana cji ramana cji ramana in ujjain ujjain pahucnhe ramana ujjain pahunche cji ramana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें