Advertisment

CJI की विदाई: जस्टिस चंद्रचूड़ का आखिरी वर्किंग डे, भावुक हुए, बोले- मैंने कभी किसी को ठेस पहुंचाई हो तो माफ करें

CJI Farewell Ceremony: CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे। 8 नवंबर को उनके आखिरी वर्किंग डे पर विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी।

author-image
Rahul Garhwal
CJI Farewell Ceremony DY Chandrachud last working day

CJI Farewell Ceremony: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। 8 नवंबर को उनके आखिरी वर्किंग डे पर विदाई के लिए सेरेमोनियल बेंच बैठी। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हुई। इस दौरान नए CJI संजीव खन्ना, जस्टिस मनोज मिश्रा, जेबी पारदीवाला और वरिष्ठ वकील और नए CJI संजीव खन्ना भी मौजूद रहे।

Advertisment

आखिरी दिन सुने 45 केस

[caption id="attachment_694714" align="alignnone" width="562"]CJI Farewell Ceremony सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़[/caption]

जस्टिस चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से सुप्रीम कोर्ट में सिटिंग जज के रूप में प्रमोट हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान, CJI चंद्रचूड़ 1274 बेंचों का हिस्सा रहे और उन्होंने 612 फैसले लिखे। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों में सबसे अधिक फैसले CJI चंद्रचूड़ ने ही लिखे हैं। उनके आखिरी दिन में भी उन्होंने 45 केस की सुनवाई की।

चंद्रचूड़ ने पिता से जुड़ा किस्सा सुनाया

[caption id="attachment_694721" align="alignnone" width="628"]CJI DY Chandrachud विदाई भाषण देते CJI डीवाई चंद्रचूड़[/caption]

Advertisment

विदाई समारोह में CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं दिल से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी मां ने मुझे बचपन में कहा था कि मैंने तुम्हारा नाम धनंजय रखा है। लेकिन तुम्हारे 'धनंजय' का 'धन' भौतिक संपत्ति नहीं है। मैं चाहती हूं कि तुम ज्ञान अर्जित करो। CJI चंद्रचूड़ ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने पुणे में एक छोटा सा फ्लैट खरीदा। मैंने उनसे पूछा कि आप पुणे में फ्लैट क्यों खरीद रहे हैं ? हम वहां कब रहने जाएंगे ?

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं वहां कभी नहीं रहने वाला। मुझे नहीं पता कि मैं कितने समय तक तुम्हारे साथ रहूंगा, लेकिन इस फ्लैट को तब तक रखना जब तक तुम जस्टिस के रूप में अपनी सेवा पूरी नहीं कर लेते।

Advertisment

मैंने पूछा कि ऐसा क्यों ? तो उन्होंने कहा कि अगर कभी तुम्हें लगे कि तुम्हारी नैतिकता या बौद्धिक ईमानदारी से समझौता हो रहा है, तो मैं चाहता हूं कि तुम्हें यह पता हो कि तुम्हारे सिर पर छत है।

मेरे पिता ने कहा कि वकील या जज रहते हुए कभी भी ये सोचकर अपने उसूलों से समझौता मत करना कि तुम्हारे पास अपना घर नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO ने दी पेंशनर्स को बड़ी सुविधा: अब चेहरे से भी हो सकेगा वेरिफिकेशन, नहीं होगी बायोमैट्रिक डाटा की जरूरत

Advertisment

'मुझे माफ कर दें'

CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि मैंने कभी किसी को भी ठेस पहुंचाई हो तो आप मुझे माफ कर दें, क्योंकि मेरा ऐसा करने का कई इरादा नहीं था।

चंद्रचूड़ के कार्यकाल में बड़े फैसले

CJI चंद्रचूड़ के 2 साल के कार्यकाल में महत्वपूर्ण फैसलों में आर्टिकल 370, राम जन्मभूमि मंदिर, वन रैंक-वन पेंशन, मदरसा मामला, सबरीमाला मंदिर विवाद, चुनावी बॉन्ड की वैधता और CAA-NRC जैसे मुद्दे शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग का आदेश: 54 कॉलेजों में प्रोफेसर्स को प्राचार्य पद का प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

CJI DY chandrachud CJI Farewell Ceremony CJI DY Chandrachud last working day CJI DY Chandrachud retirement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें