Advertisment

Civil Services Day: सीएम ने आखिर क्यों कहा ​कि सीएम हेल्प लाइन में सुधार की है जरूरत

Civil Services Day: सीएम ने आखिर क्यों कहा ​कि सीएम हेल्प लाइन में सुधार की है जरूरत civil-services-day-why-did-the-cm-say-that-there-is-a-need-to-improve-the-cm-helpline-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Civil Services Day: सीएम ने आखिर क्यों कहा ​कि सीएम हेल्प लाइन में सुधार की है जरूरत

भोपाल। Civil Services Day सीएम हेल्प लाइन में सुधार की जरूरत है। mp breaking news यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान cm shivraj  ने आज प्रशासनिक अकादमी में सिविल सेवा दिवस समारोह में अफसरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुधार की जरूरत इसलिए है क्योंकि कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। कई बार अधिकारी, कर्मचारी को झूठा फंसाते हैं।

Advertisment

'कई अफसर नए आते हैं, तो खूब उत्साह से काम करते हैं' बाद में उसी ढर्रे में काम करने लग जाते हैं।  उन्होंने कहा कि दो मिनट में ये भाव मन में न आए। सीएम ने सभी समस्त लोकसेवक साथियों को Civil Services Day की हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मैं 64 साल का हूं, कितना जिउगा, 10-15 साल। कितना बेहतर कर सकता हूं ये मेरी कोशिश है। सबसे अपील है कि स्वस्थ रहना जरूरी है। स्वस्थ नहीं रहोगे, तो किसी काम के नहीं रहोगे। दौलत कभी सुख नही देती। जीने की कला आदिवासियों से सीखें। कल भले ही खाने को नहीं हो, लेकिन आज रात भर नाचो।

सीएम हेल्प लाइन में सुधार की जरूरत —
इस अवसर पर सीएम ने कहा है कि सीएम हेल्प लाइन में सुधार की जरूरत है। कुछ लोगों द्वारा इसका गलत उपयोग किया जा रहा है। अधिकारी—कर्मचारियों को फंसाया जाता है। उन्होंने कहा कि सुधार की जरूरत इसलिए है क्योंकि कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। कई बार अधिकारी, कर्मचारी को झूठा फंसाते हैं।

Advertisment

publive-image

क्या कहा सीएम ने — Civil Services Day
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कई अफसर नए आते हैं, तो खूब उत्साह से काम करते हैं। बाद में उसी ढर्रे में काम करने लग जाते हैं। कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जो जिंदा आदमी को मुर्दा कर दे।

MP Gwalior News: “मीरा” ने दिया तीन शावकों को जन्म, ग्वालियर में बढ़ा बाघों का कुनबा

publive-imageकुछ ऐसे भी हैं जो मुर्दे को भी जिंदा कर दें। उन्होंने कहा कि मैं IAS हूं ठीक कर दूंगा। ये भाव दो मिनट में मन में न आए। वे सिविल सर्विस डे पर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। Civil Services Day

Advertisment

Vastu Tips: घर में जल की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, क्या कहता है वास्तु का नियम?

publive-image
सीएम ने कहा कि आप सभी प्रदेश व देश की उन्नति में ऐसे ही समर्पित भाव से अविराम कार्य करते रहें और राष्ट्र तथा समाज उत्थान के सभी लक्ष्यों को पूर्ण करें, यही शुभेच्छा है। 'सिविल सर्विस दिवस 2023' की थीम विकसित भारत, नागरिकों को सशक्त करना और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। मैं सबसे पहले अपनी टीम को बधाई देता हूं। आप सभी प्रदेश व देश की उन्नति में ऐसे ही समर्पित भाव से अविराम कार्य करते रहें और राष्ट्र तथा समाज उत्थान के सभी लक्ष्यों को पूर्ण करें, यही शुभेच्छा है।

MP Weather: भोपाल-इंदौर में आज भी मौसम के बारिश के आसार, 29 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा

Advertisment

publive-image

MP News: 39 साल बाद ओंकारेश्वर वन्यप्राणी अभयारण्य बनाने का प्रस्ताव

Civil Services Day

Bansal News MP Breaking News Civil Services Day mp cm shivraj sing chouhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें