Advertisment

BCLL Bus News: मंडीदीप रूट पर 99 दिनों बाद फिर दौड़ी सिटी बसें, पर जानें अब कौन लगा रहा अड़ंगा

BCLL Bus News: सिटी बसों का मंडीदीप रूट पर चलना प्राइवेट आपरेटर्स को नागवार गुजर रहा है। सिटी बसों से जबरन सवारियों को उतारा जा रहा है।

author-image
Rahul Sharma
BCLL Bus News: मंडीदीप रूट पर 99 दिनों बाद फिर दौड़ी सिटी बसें, पर जानें अब कौन लगा रहा अड़ंगा

हाइलाइट

  • 20 अक्टूबर 2023 से शहरी सीमा के बाहर सिटी बसों का संचालन बंद हो गया था।
  • भोपाल-मंडीदीप रूट पर सबसे अधिक अप-डाउनर्स इन बसों से हर रोज यात्रा करते हैं।
  • शहरी सीमा से बाहर सिटी बसों का संचालन करने आरटीओ को अतिरिक्त टैक्स जमा किया है।
Advertisment

भोपाल। BCLL Bus News: राजधानी भोपाल में 99 दिनों के बाद मंडीदीप रूट पर सिटी बसें दौड़ने लगी है।

अप-डाउनर्स को आ रही परेशानी को देखते हुए सिटी बस (BCLL Bus News) आपरेटर आरटीओ को अतिरिक्त टैक्स देकर इन बसों को शहरी सीमा से बाहर संचालित कर रहे हैं, लेकिन प्राइवेट आपरेटर्स इस पर अड़ंगा लगा रहे हैं।

   दो दिन में 3 वीडियो आये सामने

सिटी बसों (BCLL Bus News) का मंडीदीप रूट पर चलना प्राइवेट आपरेटर्स को नागवार गुजर रहा है। सिटी बसों से जबरन सवारियों को उतारा जा रहा है।

Advertisment

दो दिन में ऐसे 3 वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें प्राइवेट आपरेटर के बस का स्टाॅफ सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर से अपशब्द कहने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं।

संबंधित खबरः Simhastha Kumbh Ujjain: महाकाल की नगरी में सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू, उज्जैन को विश्व पर्यटन नक्शे पर लाने की तैयारी

   पुलिस से की शिकायत

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL Bus News) ने मामलों को संज्ञान में लेकर पुलिस से भी शिकायत की है।

Advertisment

दरअसल 20 अक्टूबर से शहरी सीमा से बाहर सिटी बसों के संचालन पर रोक लगने के बाद इन रूट पर प्राइवेट आपरेटर की मनमानी बढ़ गई है।

यात्रियों ने मनचाहा किराया वसूला जा रहा है। यही कारण है कि प्राइवेट आपरेटर नहीं चाहते कि वापस यहां सिटी बसों का संचालन शुरु हो।

   45 बसों को मिली मंजूरी

शहर के बाहर संचालन के लिये गांधीनगर से वर्धमान मंडीदीप (टीआर-4-बी) रूट पर 25 सिटी बसें और चिरायु अस्पताल से सतलापुरा मंडीदीप (टीआर-4) रूट पर 20 बसों को चलाने की मंजूरी मिली है।

Advertisment

कुल 45 बसें मंडीदीप रूट पर दौड़ रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा CM पद से इस्तीफा, 4 बजे ले सकते हैं शपथ

   हाईकोर्ट के आदेश के बाद संचालन हुआ था बंद

करीब तीन महीने पहले 20 अक्टूबर 2023 को हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहरी सीमा से बाहर 25 किमी के दायरे में आ रही सिटी बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी।

इनमें से बीसीएलएल ने मंडीदीप के लिए सेवा फिर से शुरु की है।

   हर रोज 10 हजार अप-डाउनर्स हो रहे थे परेशान

बता दें कि मंडीदीप की ओर सिटी बसों का संचालन बंद होने से हर रोज करीब 10 हजार अप डाउनर्स परेशान हो रहे थे।

Advertisment

यही कारण है कि शहरी सीमा से बाहर बसों का संचालन करने के लिये अभी सिर्फ मंडीदीप जाने वाली सिटी बसों का अतिरिक्त टैक्स जमा कर संचालन शुरु कर दिया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें