Citroen Basalt SUV Launch: फ्रांस के पीएसए (PSA) ग्रुप की धांसू और शानदार सिट्रोन बेसाल्ट SUV कूपे कार कल यानी 2 अगस्त को मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है।
इस कार के फैंस को काफी लंबे समय से इसका इंतजार था। अब आपका ये इंतजार पूरा होने वाला है कल भारतीय ऑटो बाजार में ये कार एंट्री करने वाली है।
भारत में C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस के बाद बेसाल्ट कंपनी का पांचवां मॉडल है। इस कार का लुक बेहद ही शानदार दिखाई देता है।
आइए हम आपको इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।
कार में मिलेगा फ्लोर-माउंटेड रियर AC
Citroen ने भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद C3 और C3 एयरक्रॉस की कीमतों को अग्रेसिव रखा है।
इसके बाद भी इनमें कुछ जरूरी फीचर्स की कमी के चलते ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कंपनी अपनी इस कमी को बेसाल्ट में पूरा करने का पूरा ट्राई किया है।
बेसाल्ट के टीजर से यह साफ है कि सिट्रोन बेसाल्ट में फ्लोर-माउंटेड रियर एयर कंडीशनिंग वेंट, शार्क फिन एंटीना, ORVM के लिए इलेक्ट्रिक रिट्रैक्ट फंक्शन और रियर डोर पर पावर विंडो के साथ लॉन्च करने वाली है।
कल मार्केट में लॉन्च होगी सिट्रोन बेसाल्ट SUV: मात्र इतनी कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, टाटा कर्व को देगी टक्कर#newcarlaunch #CitroenBasalt #SUV #newcarlaunch #launch
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/7NFwF9desg pic.twitter.com/mONX0g9Vxc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
इस सेगमेंट की होगी सबसे सस्ती SUV
सिट्रोन बेसाल्ट C3 और C3 एयरक्रॉस के समान ये नई कार CMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे काफी हद तक लोकलाइज्ड किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस नई कार की कीमत इस सेगमेंट में काफी कम होगी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
इस कार में 1.2-लीट टर्बो थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। जो 110 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा जाएगा। 2 अगस्त को इसे मार्केट में पेश किया जा रहा है।
नहीं मिलेंगे कई मॉडर्न फीचर्स
इस नई Citroen Basalt SUV 5-सीटर में मॉडर्न ग्राहकों के अनुसार, कोई भी ट्रेंडी फीचर्स नहीं मिलने वाले हैं। इसमें सनरूफ और कीलेस इग्निशन नहीं दिया गया है।
कार के अंदर के रियरव्यू मिरर में केवल मैनुअल डे/नाइट फंक्शन देखने को मिलने वाला है।
इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है।