CITADEL: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने अभिनय के दम पर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अभिनेत्री की एक नई मूवी एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के दो एपिसोड 28 अप्रैल को रिलीज कर दी गई है। इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड दोनों जासूस की भूमिका में दिखाई दे रही है ,जो एक ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के लिए काम करते है। रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाई इस वेब सीरीज को दर्शक अंग्रेजी भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: WFI Chief Brij Bhushan FIR Today: आज अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज होगी FIR ! कोर्ट में 17 मई को सुनवाई
CITADEL की कहानी
‘सिटाडेल’ एक स्वतंत्र वैश्विक जासूसी एजेंसी है जिसे लोगों की सुरक्षा का जिम्मा भी सौंप दिया गया है। एजेंसी एक साजिश के अंतर्गत पूरी प्लानिंग बनाकर मंटिकोर के गुर्गे को खत्म करने का प्रयास भी करती है। बता दें कि मंटिकोर एक शक्तिशाली सिंडिकेट है जो पूरी दुनिया पर अपना रुतबा स्थापित भी करना चाह रहे है। इटली में हुए इस ट्रेन हादसे में सिटाडेल के एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा जोनास) किसी तरह बच जाते हैं, लेकिन इनकी एजेंसी और बीती जिंदगी से जुड़ी सभी यादें भी मिटाई जाती है। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और अपने पास्ट और सिटाडेल को पूरी तरह से भूल जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Free Mobile Yojana: 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देगी राजस्थान सरकार: गहलोत
एक्शन के भरपूर है सीरीज
सिटाडेल में हर एक कलाकार ने शानदार अभिनय की है। वेब सीरीज जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरा हुआ है। इसमें प्रियंका ने शानदार अभिनय भी किया है, उनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिनेत्री ने रिचर्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। प्रियंका ने एक्शन सीन्स भी बहुत दमदार तरीके से कर दिया है। इसी के साथ स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल को जितना भी स्क्रीन स्पेस मिला उन्होंने शानदार कार्य भी किया है। बाकी एक्टर्स ने भी बढ़िया काम किया है।
ये भी पढ़ें:
The Kerala Story: कांग्रेस ने फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का आग्रह
Alcohol Death News: बेटी ने शराब पीने से माना किया तो पिता ने उठाया यह खौफनाक कदम