/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/calling-Recovered.jpg)
CISF Jobs 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां CISF ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पद पर बंपर भर्ती निकाली है जिसके साथ ही अगर आप 25 अक्टूबर 2022 आवेदन करते है तो आपके लिए ये समय फायदेमंद हो सकता है।
जानें किन पदों पर निकली बंपर भर्तियां
आपको बताते चलें कि, 540 पदों की भर्ती प्रक्रिया 26 सितंबर से चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आपको बताते चलें कि, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 122 पद और हेड कॉन्स्टेबल के 418 पद पर भर्तियां की गई है।
जानें क्या चाहिए पात्रता
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी। बताते चलें कि, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
जानें कैसा होगा चयन और क्या मिलेगा वेतन
आपको बताते चलें कि, यहां पर इसमें आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया को लेकर बात करें तो, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा वहीं पर इन पदों पर सिलेक्शन होने के बाद HC को लेवल 4 के मुताबिक 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं ASI के पद पर पे लेवल 5 के मुताबिक 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये महीना तक वेतन मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें