Advertisment

​​CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023: बस कुछ देर में जारी होने वाले नतीजे, कर ले चेक करने की तैयारी

सीबीएसई के नतीजे सामने आए है वहीं पर ऐसे में ही CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023 के अंतर्गत आने वाले 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है।

author-image
Bansal News
​​CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023: बस कुछ देर में जारी होने वाले नतीजे, कर ले चेक करने की तैयारी

नई दिल्ली ​​CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023: जैसा कि हाल ही में सीबीएसई के नतीजे सामने आए है वहीं पर ऐसे में ही CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023 के अंतर्गत आने वाले 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। इसका इंतजार कुछ ही समय में खत्म होने वाला है।

Advertisment

जानिए कैसे चेक कर सकेगें रिजल्ट

आपको बताते चले कि, आने वाले समय में आने वाले रिजल्ट को चेक करने के लिए आप ऐसे स्टेप्स फॉलो कर सकते है-

    • Cisce.org पर जाएं।
    • अब रिजल्ट पेज पर जाएं।
    • अपनी कक्षा का चयन करें।
    • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।

जाने कितने नंबर लाना है जरूरी

आपको बताते चले कि, इस परीक्षा के पासिंग मार्क्स की बात करें तो दसवीं में पास होने के लिए छात्रों के 100 में से कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होगे तो वहीं पर 12वीं के रिजल्ट को  लेकर बात करें तो, परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट के कम से कम 35 प्रतिशत अंक होने चाहिए, इस साल भी हर साल की तरह लाखों छात्र-छात्राओं ने CISCE बोर्ड की परीक्षा दी है। बता दें कि, इन परीक्षाओं में 3 लाख के करीब छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

education शिक्षा CISCE Result 2023 board exam result BOARD RESULT CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023 CISCE Results CISCE Results LIVE CISCE परिणाम CISCE परिणाम 2023 ​CISCE परिणाम लाइव बोर्ड परिणाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें