Advertisment

Cirkus Teaser Out: रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म 'सर्कस' का टीजर आउट ! दिग्गज कॉमेडियन लगाएगे हंसी के ठहाके

author-image
Bansal News
Cirkus Teaser Out: रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म 'सर्कस' का टीजर आउट ! दिग्गज कॉमेडियन लगाएगे हंसी के ठहाके

Cirkus Teaser Out: बॉलीवुड के रोमांचक हीरो रणवीर कपूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के बैनर तले बनी फिल्म सर्कस में नजर आने वाले है जिसका टीजर हाल ही में जारी हुई है जिसमें फुल कॉमेडी और इंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म में कॉमेडी के कई महाराथी हंसने पर मजबूर करेगे।

Advertisment

जानिए कैसा है फिल्म का टीजर

आपको बताते चलें कि, टीजर से साफ समझ में आ रहा है कि इसमें बीते समय और आज के समय के बदलावों को दिखाया गया है. इसकी शुरुआत संजय मिश्रा से होती जो दर्शकों को कहते हैं कि 60 के दशक में आपका स्वागत हैं. इसके बाद जॉनी लीवर कहते हैं कि उस दौर में बच्चे दादा-दादी से सवाल किया करते थे गूगल से नहीं, उस समय न्यूज सिर्फ न्यूज हुआ करती थी ब्रेकिंग न्यूज नहीं. उस समय बच्चे लोरी सुनकर सोया करते थे किसी स्टोरी देखकर नहीं... कुल मिलाकर पहले के और आज के दौर को कम्पेयर करते दिखाया गया है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/ILeD0F1sIAxNIYUO.mp4"][/video]

फिल्म में दिखेगी 60 के दशक की झलक

यह फिल्म गुलजार-संजीव कुमार की फिल्म 'अंगूर' से प्रेरित है, जो बदले में शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स का रूपांतरण है। इसे फिल्म को क्लासिक बनाने के लिए फिल्म की कहानी को 60 के दशक में सेट किया गया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. वैसे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि रोहित शेट्टी की फेवरेट टीम को इसमें कास्ट किया गया। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म  में टीकू तलसानिया, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर और व्रजेश हिरजी शामिल है।

Advertisment

Ranveer Singh jacqueline fernandez जैकलीन फर्नांडीज Rohit Shetty रोहित शेट्टी Cirkus pooja hegde रणवीर सिंह पूजा हेगड़े सर्कस Promos प्रोमोज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें