Advertisment

'Circus' TV Premiere: इस दिन एंड पिक्चर्स पर देखिए कॉमेडी का महा सर्कस, मिलेगा भरपूर रोमांच

हंसी के सैलाब में खो जाने के लिए हो तैयार हो जाइए क्योंकि एंड पिक्चर्स पर फिल्म ‘सर्कस’ के प्रीमियर के साथ बेतहाशा कॉमेडी की जोरदार बरसात होने वाली है।

author-image
Bansal News
'Circus' TV Premiere: इस दिन एंड पिक्चर्स पर देखिए कॉमेडी का महा सर्कस, मिलेगा भरपूर रोमांच

'Circus' TV Premiere: हंसी के सैलाब में खो जाने के लिए हो तैयार हो जाइए क्योंकि एंड पिक्चर्स पर फिल्म ‘सर्कस’ के प्रीमियर के साथ बेतहाशा कॉमेडी की जोरदार बरसात होने वाली है। ये फिल्म सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी और अपने दिलचस्प किरदारों, चुटीले वन-लाइनर्स और हंसी के धमाल के साथ दर्शकों को गुदगुदी की मजेदार सवारी कराएगी।

Advertisment

जहां एंड पिक्चर्स लगातार बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्में दिखा रहा है, वहीं 16 सितंबर को रात 8 बजे फिल्म सर्कस का प्रीमियर होने वाला है जो ढेर सारे मनोरंजन और हंसी-मजाक से सराबोर एक शाम के साथ दर्शकों को रोज के रूटीन से अलग पागलपन की अजीबोगरीब दुनिया के दीदार कराएगी।

सर्कस में नजर आएंगे ये किरदार

सर्कस में शानदार सितारों की बारात आपका मनोरंजन करेगी, जिनमें जोश से भरे रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर और व्रजेश हिरजी जैसे इंडस्ट्री के शानदार कलाकार हैं। ये सभी कलाकार एक ऐसा सिनेमाई अनुभव लेकर आ रहे हैं कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

publive-image

ऑल-टाइम एंटरटेनर रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जो जोरदार हंसी से भरा एंटरटेनमेंट परोसने के लिए जाने जाते हैं। इन सबके बीच इस फिल्म का गाना ‘करंट लगा रे’ जबर्दस्त तड़का लगाएगा, जिसे 87 मिलियन व्यूज़ हासिल हो चुके हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और उनकी मस्त अदाएं आपको झूमने पर मजबूर कर देंगी।

Advertisment

जानिए क्या है सर्कस की कहानी

हंसी की पृष्ठभूमि से सजी फिल्म सर्कस में दो हमशक्ल जुड़वा जोड़ी की कहानी है जो जन्म से ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं, लेकिन इत्तेफाक से वो एक ही शहर में फिर से मिलते हैं। ऐसे में बड़ी अजीब स्थितियां बनती है और जब हंसी का ऐसा हंगामा हो तो दर्शक भी अपनी सीट से बंधे रहेंगे।

तो आप भी सर्कस के प्रीमियर के साथ हंसी के इस महाकुंभ में शामिल हो जाइए, 16 सितंबर को रात 8 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर।

फिल्म को लेकर बोले जॉनी लीवर

अपना रोमांच ज़ाहिर करते हुए जॉनी लीवर ने कहा, “हंसी एक ऐसी भाषा है, जिसे सारी दुनिया समझती है, जो लोगों को एक साथ लाती है और यह फिल्म तो हंसी का एक जश्न मनाती है। हमें यकीन है कि कलाकारों की शानदार कॉमिक टाइमिंग और मनोरंजक कहानी सर्कस को एक देखने लायक फिल्म बना देगी।

Advertisment

मैं इस बात को लेकर वाकई बेहद उत्साहित हूं कि दर्शकों को एंड पिक्चर्स पर इस फिल्म का मजा लेने का एक और मौका मिलेगा।”

जानिए क्या बोले सिद्धार्थ जाधव

सिद्धार्थ जाधव ने कहा, “मैं रोहित सर का वाकई शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे सर्कस का हिस्सा बनाया। यह एक ऐसी फिल्म है, जो बेपनाह हंसी और बेहतरीन मनोरंजन का वादा करती है। ऐसे शानदार एंटरटेनमेंट डायरेक्टर के साथ काम करना बेहद खुशनुमा अनुभव है, जो बतौर कलाकार आपको एक बदलाव का एहसास कराते हैं।

इस रोल में उन्होंने मुझसे बेहतरीन काम कराया है। यह फिल्म उनकी लगन और उनकी काबिलियत की एक और मिसाल है और इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी है। मेरा मानना है कि इस फिल्म के साथ एंड पिक्चर्स के दर्शक कॉमेडी और जबर्दस्त हंगामे की एक मजेदार सवारी करेंगे।”

Advertisment

तो फिर आप भी 16 सितंबर को रात 8 बजे एंड पिक्चर्स पर एक बेमिसाल अनुभव के लिए तैयार हो जाइए, जिसे देखने के बाद भी आपका जी नहीं भरेगा!

ये भी पढ़ें

कभी बसों में बेचते थे पेन, और फिर एक बिजनेस आइडिया से बन गए 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

Ravindra Jadeja: एशिया कप इतिहास में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा, इस महान गेंदबाज को छोड़ा पीछे

Nokia G42 5G Launched: नोकिया का 5G स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानिए इस फोन की भारत में उपलब्धता और कीमत

SDM Vs Deputy Collector: एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर में क्या अंतर है, किसके पास है अधिक पावर? जानें वेतन और सुविधाएं

Entertainment News picture Actor Ranveer Singh 'Circus' TV Premiere:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें