नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला अमेरिकी बाजार से गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोग होने वाली दवा के 58 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।
औषधि कंपनी 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी की क्षमता वाली एसोमेप्राजोल मैगनेशियम दवा अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है।
सिप्ला ने इन दवाओं को महाराष्ट्र स्थित कुरकुंभ कारखाने में विनिर्माण किया था और उसे बाद में अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित अनुषंगी इकाई को भेजा था।
यूएसएफडीए के अनुसार अन्य उत्पादों के साथ संक्रमित होने से कंपनी इन दवाओं को वापस मंगा रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि औषधीय तत्व क्रॉसपोवीडोन, एनएफ थेयोफिलाइन से संक्रमित पाया गया।
अमेरिकी नियामक के अनुसार कंपनी 10 एमजी क्षमता के 2,84,610 पैकेट और 20 एमजी के 2,89,350 पैकेट दवा वापस मंगा रही है। साथ ही कंपनी 40 एमजी क्षमता के एसोमेप्राजोल मैगनेशियम के 6,491 पैकेट वापस मंगा रही है।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर