Advertisment

गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोगी दवा के 5.8 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही सिप्ला

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला अमेरिकी बाजार से गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज में उपयोग होने वाली दवा के 58 लाख से अधिक पैकेट वापस मंगा रही है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

Advertisment

औषधि कंपनी 10 एमजी, 20 एमजी और 40 एमजी की क्षमता वाली एसोमेप्राजोल मैगनेशियम दवा अमेरिकी बाजार से वापस मंगा रही है।

सिप्ला ने इन दवाओं को महाराष्ट्र स्थित कुरकुंभ कारखाने में विनिर्माण किया था और उसे बाद में अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित अनुषंगी इकाई को भेजा था।

यूएसएफडीए के अनुसार अन्य उत्पादों के साथ संक्रमित होने से कंपनी इन दवाओं को वापस मंगा रही है।

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि औषधीय तत्व क्रॉसपोवीडोन, एनएफ थेयोफिलाइन से संक्रमित पाया गया।

अमेरिकी नियामक के अनुसार कंपनी 10 एमजी क्षमता के 2,84,610 पैकेट और 20 एमजी के 2,89,350 पैकेट दवा वापस मंगा रही है। साथ ही कंपनी 40 एमजी क्षमता के एसोमेप्राजोल मैगनेशियम के 6,491 पैकेट वापस मंगा रही है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें