Advertisment

Cinema Unlock: प्रदेश में शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर , इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

Cinema Unlock: प्रदेश में शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर , इन गाइडलाइन का करना होगा पालनCinema Unlock: Cinemas will be able to open in the state with 100% capacity, these guidelines will have to be followed

author-image
Bansal News
Cinema Unlock: प्रदेश में शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर , इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी होने के बाद राज्य सरकार ने रायपुर और कुछ अन्य जिलों में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को शतप्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि रायपुर जिलाधिकारी ने सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में फिल्मों के प्रदर्शन के संबंध में एक आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान बंद सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स को इस वर्ष जून माह में 50 फीसदी दर्शकों के साथ फिर खोलने की अनुमति दी थी। अधिकारियों ने बताया कि नए आादेश के अनुसार सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स में आने वाले व्यक्तियों और स्टाफ को कोविड टीकाकरण का प्रमाण-पत्र रखना अनिवार्य होगा।

Advertisment

इन गाइडलाइन का करना होगा पालन
वातानुकूलित हॉल में तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस तक रखा जाना होगा। यदि वातानुकूलन उपलब्ध न हो तो ताजी हवा का प्रवाह सुनिश्चित किया जाना चाहिए, क्रॉस वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि प्रवेश और निकास के स्थान तथा कॉमन एरिया में स्पर्श रहित डिस्पेंसर के साथ सैनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा। सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में पान-गुटखा खाना और थूकना प्रतिबंधित रहेगा। यहां स्पर्श की जाने वाली सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल, माइक, कुर्सी, टेबल, रेलिंग, बैरिकेडिंग आदि को समय-समय पर साफ करना होगा। आदेश में कहा गया है कि सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में कोरोना वायरस के लक्षण रहित व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी तथा संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि पाए जाते हैं तब उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आदेश के अनुसार निरुद्ध क्षेत्रों और बफर जोन में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। राज्य के दुर्ग, बिलासपुर और कुछ अन्य जिलों में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं।

Chhattisgarh chhattisgarh latest news Chhattisgarh Corona update chhattisgarh news chhattisgarh news today Chhattisgarh Lockdown NEWS unlock chhattisgarh की अहम खबरें cg unlock chhattisgarh - madhya pradesh sunday unlock chhattisgarh school unlock chhattisgarh unlock chhattisgarh unlock district chhattisgarh unlock guildline chhattisgarh unlock news chhattisgarh unlock update chhattisgarh unlock update news chhattisgarh unlock-3 cinema hall cinema hall kab khulega cinema hall opening news cinema hall opening news today cinema hall unlock 4 cinema halls cinema halls news cinema halls open cinema halls reopen cinema halls reopen in india delhi unlock lockdown news in chhattisgarh unlock 3.0 unlock 4.0 cinema theaters open unlock 5 unlock 5 cinema hall guidelines unlock 5 guidelines Unlock 5.0 unlock 5.0 guidelines Unlock Guidelines Unlock News Up unlock up unlock guidelines up unlock news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें