कल्याणी, 14 जनवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स ने गुरूवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग से गोल रहित ड्रा खेला।
इस मुकाबले में काफी कम मौके बने और किसी भी टीम ने एक दूसरे को मौका नहीं दिया जिससे दोनों क्लबों को अंक बांटने पड़े।
शुरूआती मिनट में चर्चिल ब्रदर्स ने दबदबा बनाया, पर सातवें ही मिनट में संजीब घोष ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को बढ़त दिलाने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया। लेकिन फिर पहले हाफ में ज्यादातर समय खेल मिडफील्ड तक सीमित रहा।
हालांकि दूसरे हाफ में भी इसमें ज्यादा बदलाव नहीं रहा और यही सिलसिला जारी रहा।
भाषा नमिता पंत
पंत