अहान पांडे की ‘सैयारा‘ मूवी देख बोलीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या, मैं कभी रोती नहीं हूं… स्पेशल स्क्रीनिंग की वीडियो वायरल
VO- अहान पांडे इस वक्त अपनी मूवी ‘सैयारा‘ को लेकर हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी डेब्यू मूवी को दर्शकों का गजब का रिएक्शन मिल रहा है। वहीं मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉबी देओल, अनन्या पांडे, अलीजेह अग्निहोत्री, चंकी पांडे जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं अहान की बहन अलाना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनन्या पांडे अपने कजिन की डेब्यू फिल्म देखने के बाद रो पड़ीं और अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दी हैं…जिसमें अनन्या ने कहा, ‘मैं कभी नहीं रोती‘, जबकि अलाना ने सहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को कभी रोते नहीं देखा। आपको बता दें फिल्म बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आ रही है।