Advertisment

ECI Press Conference: MP, CG और UP समेत 12 राज्यों में होगा SIR, 4 नवंबर से फॉर्म और 7 फरवरी 2026 को फाइनल लिस्ट

ECI Press Conference: चुनाव आयोग देशभर में Special Intensive Revision (SIR) शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन किया जाएगा। यह अभियान फर्जी वोटर्स की पहचान से लेकर अवैध विदेशी प्रवासियों तक की जांच का बड़ा आधार बनेगा।

author-image
Shaurya Verma
ECI Press Conference: MP, CG और UP समेत 12 राज्यों में होगा SIR, 4 नवंबर से फॉर्म और 7 फरवरी 2026 को फाइनल लिस्ट

हाइलाइट्स

  • देश के 12 राज्यों में होगा SIR
  • MP, CG, UP समेत 12 राज्य
  • 7 फरवरी 2026 को फाइनल लिस्ट
Advertisment

ECI Press Conference: भारत में मतदाता सूची की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग (ECI) ने विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का दूसरा फेज 12 राज्यों में करने की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।

publive-image

अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है SIR अभियान

सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग अगले सप्ताह से देशभर में SIR शुरू कर सकता है। शुरुआत 12 राज्यों में की जाएगी, विशेष तौर पर उन राज्यों में जहां अगले एक साल के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें शामिल हैं:

क्रमांकराज्य / केंद्रशासित प्रदेशमतदाता (लाख में)मतदान केंद्र / बीएलओराजनीतिक दलों के बीएलएईआरओ / एईआरओडीईओ
1अंडमान एवं निकोबार3.10411435113
2छत्तीसगढ़2,12.3024,37138,36846733
3गोवा11.851,725669802
4गुजरात5,08.3950,96328,5241,03733
5केरल2,78.5024,46854,62428014
6लक्षद्वीप0.585565111
7मध्य प्रदेश5,74.0565,0141,19,94076255
8पुडुचेरी10.219621,376602
9राजस्थान5,48.8552,49097,87396433
10तमिलनाडु6,41.1568,4672,11,4451,00938
11उत्तर प्रदेश15,44.241,62,4861,92,9862,44575
12पश्चिम बंगाल7,66.2480,68118,1143,35324
कुल50,99.46 (लगभग 51 करोड़)5,33,0937,64,41910,448321
Advertisment

फेज-2 में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा SIR, तारीखों का इंतजार

देश में Special Intensive Revision (SIR) का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इस फेज-2 के तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा। हालांकि, अभी चयनित राज्यों के नाम और SIR शुरू होने की आधिकारिक तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

चुनाव से पहले वोटर रिवीजन जरूरी

चुनाव आयोग का लक्ष्य आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह अपडेट करना है। इस चरण में योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाएगा और अयोग्य या दोहरे नामों को हटाया जाएगा।

Advertisment

आगामी Special Intensive Revision (SIR) के तहत चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को सटीक और त्रुटि रहित बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। इस प्रक्रिया के दौरान एक बूथ पर एक बीएलओ (Booth Level Officer) तैनात किया जाएगा, जो पूरे क्षेत्र में मतदाता सत्यापन की जिम्मेदारी संभालेगा।

एक बूथ = एक हजार वोटर

प्रत्येक पोलिंग बूथ पर लगभग 1,000 मतदाताओं का डेटा बीएलओ द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

रात 12 बजे से मतदाता सूची होगी फ्रीज

निर्धारित तिथि के अनुसार रात 12 बजे के बाद वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी जाएगी, जिसके बाद कोई नया नाम जोड़ना या संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

Advertisment

21 साल बाद हो रहा बड़ा संशोधन

अंतिम व्यापक SIR 21 साल पहले आयोजित किया गया था, जिसके बाद यह संशोधन सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

तीन बार हर घर पहुंचेगा बीएलओ

सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हर बीएलओ तीन बार प्रत्येक घर पर जाकर पात्र मतदाताओं का सत्यापन करेगा, जिससे किसी भी नागरिक का नाम छूटे नहीं।

4 नवंबर से फॉर्म और 7 फरवरी 2026 को फाइनल लिस्ट

4 नवंबर से विशेष मतदाता संशोधन (SIR) की काउंटिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें करीब 51 करोड़ मतदाताओं का शामिल होना तय है।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 9 नवंबर तक तैयार कर प्रकाशित कर दी जाएगी। अंतिम वोटर लिस्ट 7 फरवरी को जारी होगी।

ECI Press conference special intensive revision SIR Election Commission Announces SIR Nationwide Voter List Revision Action Against Illegal Immigrants Next Assembly Elections SIR Voter List Update Campaign
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें