Advertisment

Chuhe Bhagane ke Upay: बारिश में चूहों से हैं परेशान, तो ये रहे बिना मारे घर से भगाने के तरीके, जानें घरेलू उपाय और नुस्खे

Chuhe Bhagane ke Upay: बारिश में चूहों से हैं परेशान, तो ये रहे बिना मारे घर से भगाने के तरीके, जानें घरेलू उपाय और नुस्खे

author-image
Preeti Dwivedi
Chuhe Bhagane ke Upay

Chuhe Bhagane ke Upay

Chuhe Bhagane ke Upay:  बारिश में घरों में दीमक, सीलन से जूझना आम बात है, लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है घर में चूहों का आतंक बढ़ जाता है।

Advertisment

बारिश में घर हो चाहे ऑफिस सभी जगह चूहों ने नाक में दम कर दिया है। ऐसे में यदि आप भी बारिश में चूहों से परेशान हैं तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं चूहों को बिना मारे घर से बाहर भगाने के तरीके (Rate Removing Remedies) क्या हैं।

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं...

घर से चूहों को भगाने के उपाय

चूहे किससे सबसे ज्यादा डरते हैं।

चूहे को भगाने वाला स्प्रे कौन सा है।

चूहे को भगाने के उपाय में तंबाकू।

चूहे किससे सबसे ज्यादा डरते हैं

चूहों को भगाने के लिए काली मिर्च का उपयोग कारगार हो सकता है। इसके लिए आप घर के हर कोनों पर काली मिर्च के दाने रख दें। इसकी गंध से चूहों को सांस लेने में दिक्कत होती है। इसका उपयोग उनके लिए धातक हो सकता है। ऐसे में ये उपाय (Rate Removing Remedies) घर से चूहे भगाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

[caption id="attachment_633551" align="alignnone" width="508"]Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay-Kali-Mirch Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay-Kali-Mirch[/caption]

Advertisment

चूहों को भगाने वाला स्प्रे

अगर आप चूहों को भगाने वाला स्प्रे बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक बर्तन में फिटकरी घोल कर स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद वे जहां पर ज्यादा परेशान कर रहे हैं वहां इस फिटकरी (Fitkari ke Upay) के घोल का स्प्रे (chuhon ko Bhagane ka Spray) कर लें। उस जगह से चूहे भाग जाएंगे।

[caption id="attachment_633554" align="alignnone" width="510"]Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay-Fitkari-ka-Spray Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay-Fitkari-ka-Spray[/caption]

तंबाकू और बेसन

अगर आप चूहों को भगाने के लिए घरेलू उपाय अपनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप तंबाकू का उपयोग करें। वैसे तो तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक करें। इसके लिए बेसन में थोड़ा सा घी मिलाकर (Besan or Tambaku) उस पर तंबाकू चिपका कर चूहे वाली जगह पर रख दें। इसकी गंध इतनी तेज हो जाती है कि इससे चूहे भाग जाएंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_633559" align="alignnone" width="510"]Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay--Besan-or-Tambaku Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay--Besan-or-Tambaku[/caption]

चूहों को भगाने के लिए प्याज का उपयोग

चूहों को भगाने के लिए प्याज का उपयोग किया जा सकता है। प्याज की गंध इतनी तीखी होती है इससे चूहों को सांस लेने में परेशानी होती है। इसके लिए प्याज के टुकड़े करके चूहों वाली जगहों पर रख दें। इनकी गंध से चूहे भाग जाएंगे। ध्यान रखें प्याज के टुकड़ों को कुछ कुछ समय अंतराल से बदलते रहें।

[caption id="attachment_633560" align="alignnone" width="506"]Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay--Pyaj-ke-Tukde Chuhon-ko-Bhagane-ke-Upay--Pyaj-ke-Tukde[/caption]

Advertisment

लाल मिर्च का पाउडर

चूहों को भगाने के उपाय में लाल मिर्च के पाउडर का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके लिए आप लाल मिर्च पाउडर लेकर उसका छिड़काव घर के दरवाजों पर कर लें। जहां से चूहे घुसते हैं।

यह भी पढ़ें:

Get Rid of Cockroaches: इन घरेलू नुस्खों से किचन में दोबारा नहीं दिखेंगे कॉकरोच, 5 मिनट में होगा काम, नोट कर लें तरीका

lifestyle news Chuhon ko Bhagane ke Upay Get Rat Remedies in hindi chuhon ko bhagane wala spary Rate Removing Remedies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें