Advertisment

Choti Diwali 2025 Upay: छोटी दिवाली पर करें ये 5 शुभ उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी और बरसेगा धन-सुख

Choti Diwali 2025 Upay: इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर को है। जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 आसान उपाय श्री यंत्र स्थापना, शंख बजाना, दीप जलाना, तुलसी पूजा और घर की सफाई से बरसेगी सुख-समृद्धि।

author-image
anjali pandey
Choti Diwali 2025 Upay: छोटी दिवाली पर करें ये 5 शुभ उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी और बरसेगा धन-सुख

Choti Diwali 2025 Upay: हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। यह दिन दिवाली से एक दिन पहले आता है और इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर (रविवार) को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है। कहा जाता है कि छोटी दिवाली पर कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में स्थायी रूप से धन का वास होता है।

Advertisment

आइए जानते हैं, छोटी दिवाली पर कौन से 5 उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

1. तिजोरी और घर की सफाई करें

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]तिजोरी और घर की सफाई करें तिजोरी और घर की सफाई करें[/caption]

छोटी दिवाली के दिन धन रखने की जगह (तिजोरी) और पूरे घर की सफाई जरूर करें। इसके बाद गंगाजल का छिड़काव करके घर को शुद्ध करें। शास्त्रों में कहा गया है कि मां लक्ष्मी केवल स्वच्छ और पवित्र स्थान पर ही वास करती हैं। इसलिए इस दिन घर और पूजा स्थल को चमकाना बहुत शुभ माना जाता है।

Advertisment

2. श्री यंत्र की स्थापना करें

[caption id="" align="alignnone" width="948"]श्री यंत्र की स्थापना करें श्री यंत्र की स्थापना करें[/caption]

छोटी दिवाली पर श्री यंत्र की स्थापना करके उसकी नियमित पूजा करनी चाहिए। श्री यंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा से श्री यंत्र की पूजा करता है, उसके घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।

3. दक्षिणावर्ती शंख बजाएं

[caption id="" align="alignnone" width="777"]दक्षिणावर्ती शंख बजाएं दक्षिणावर्ती शंख बजाएं[/caption]

Advertisment

हिंदू धर्म में शंख को अत्यंत शुभ माना गया है। छोटी दिवाली पर दक्षिणावर्ती शंख बजाना विशेष रूप से लाभकारी होता है। कहा जाता है कि इसे बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। शंख को पूजा स्थल पर रखना भी बहुत शुभ माना जाता है।

4. घी के दीपक जलाएं

[caption id="" align="alignnone" width="1351"]घी के दीपक जलाएं घी के दीपक जलाएं[/caption]

छोटी दिवाली पर दीप जलाना अत्यंत शुभ होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा में घी के दीए जलाकर उन्हें मुख्य द्वार पर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन और सुख-समृद्धि का वास होता है और अंधकार दूर होकर प्रकाश फैलता है।

Advertisment

5. तुलसी पूजा करें

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]तुलसी पूजा करें तुलसी पूजा करें[/caption]

तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। छोटी दिवाली के दिन सुबह और शाम तुलसी पर दीपक जलाकर उनकी पूजा करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में शांति, सुख और सौभाग्य बढ़ता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus 15 Launch Date: धमाकेदार फीचर्स और नए डिजाइन के साथ जल्द लॉन्च होगा वनप्लस का फ्लैगशिप फोन

Choti Diwali 2025 upay Maa Lakshmi tips Narak Chaturdashi remedies Choti Diwali puja Lakshmi blessings tips Diwali prosperity rituals Shree Yantra puja Tulsi worship lighting diyas on Diwali south conch benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें