/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rtgyhjmtyhjuk.jpg)
Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। हाल ही में खाना पकाने के एक वीडियो ने यूजर्स का ध्यान खींचा है। वायरल वीडियो में चॉकलेट पेस्ट्री पकौड़ा बनाया जा रहा है।
बता दें कि आज के दौर में खाने पर लोग कई तरह के प्रयोग करते रहते है। जिसमें चॉकलेट ऑमलेट, आइसक्रीम पानीपुरी, पनीर रहित मैगी, चीज़ी मैगी, चाउमीन ऑमलेट्स जैसे कई अजीबोगरीब फूड फ्यूजन शामिल हैं जो आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। वहीं इस लिस्ट में पेस्ट्री पकौड़ा भी अब शामिल हो चुका है।
फूड ब्लॉगर chatore_broothers ने इंस्टाग्राम पर इस अजीबोगरीब वायरल वीडियो को शेयर किया है।। पाक ब्लॉगर के सोशल मीडिया अकाउंट के 190K से अधिक फॉलोअर्स और 1.9K पोस्ट हैं। वीडियो में चॉकलेट पेस्ट्री पकोड़ा को कैप्शन के साथ दिखाया गया है, "सॉरी गाइज।" वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वादिष्ट चॉकलेट केक को बेसन के घोल में डाला जाता है और कुरकुरे पकौड़े बनाने के लिए उसे तला जाता हैं। देखें वीडियो...
View this post on Instagram
वायरल हुए चॉकलेट पेस्ट्री पकोड़ा वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'इतना बुरा किसी के जाने से भी नहीं लगता..' एक अन्य ने कमेंट किया, "कुछ भी खिलाते हो अब केक के पकौड़े हद ही हो गए अब भी..." जबकि एक दूसरे ने लिखा, “इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की निंजा तकनीक ..”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें