Advertisment

Chocolate Day 2025: अपने क्रश-पार्टनर को चॉकलेट डे पर ऐसे करें विश, मैसेज पढ़ते ही आएगी चेहरे पर मीठी सी मुस्कान

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अपने पार्टनर को शायराना अंदाज में विश करें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Chocolate Day wishes

Chocolate Day 2025: वैलेंटाइन वीक का आज 9 फरवरी को तीसरा दिन है। इस दिन कपल्स चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते हैं। कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट खिलाकर रिश्ते में मिठास भरते हैं। इसके साथ ही चॉकलेट खिलाकर सभी तरह के शिकवे गिले दूर करते हैं और एक दूसरे को चॉकलेट डे की शुभकामनाएं देते हैं। अपने पार्टनर को अलग और शायराना अंदाज में विश करने के लिए ये मैसेज जरूर भेजें। इससे आपके पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आएगी। 

Advertisment

ऐसे करें अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर विश-

Chocolate Day wishes

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है

तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी

अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा।

Happy Chocolate Day 

Chocolate Day wishes

हर रिश्ते में विश्वास रहे,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,

यही जिंदगी जीने का है अंदाज,

न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास।

Happy Chocolate Day

Chocolate Day wishes

Dairy Milk ने Perk से कहा

हम दुनिया में सबसे स्वीट है,

लेकिन Perk ने कहा

तुम्हें शायद नहीं पता

जो इस SMS को पढ़ रहा है

वो तुमसे भी ज्यादा Sweet है !

Happy Chocolate Day My Life !

Chocolate Day wishes

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है

आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है

ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए

मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है !

Happy Chocolate Day Dear !

Chocolate Day wishes

चॉकलेट फीकी लगती है

तेरी एक मुस्कान के आगे

पूरी दुनिया छोटी लगती है

एक तेरे आगोश के आगे !

Happy Chocolate Day !

Chocolate Day wishes

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार

लाया है मेरे जीवन में बहार

प्यार की मिठास से सजा संसार

चॉकलेट डे पर

मैं करती हूं प्यार का इजहार !

Happy Chocolate Day Love !

Chocolate Day wishes

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि

मेरी Favorite क्रीमी चॉकलेट हो तुम !

Happy Chocolate Day Dear !

ये भी पढ़ें-Propose Day 2025: इन जगहों पर करें प्यार का इजहार, दिन बन जाएगा खास, क्रश जरूर करेंगे प्रपोजल एक्सेप्ट

valentine day 2025 Valentine week 2025 Chocolate Day 2025 Wishes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें