/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4xsG2XJ8-Fatigue-and-weakness.webp)
Chitrakote Waterfall: इस वाटरफॉल की खूबसूरती देखने के लिए चित्रकोट में देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। चित्रकोट वाटरफॉल में इंद्रावती नदी का पानी लगभग 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है। अगर आप इस वाटरफॉल का नजारा देखने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
दरअसल छत्तीसगढ़ में 17 और 18 नवंबर को बस्तर में चित्रकोट वाटरफॉल देखने के लिए पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित है। बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक 18 नवंबर को होने वाली है। इसकी तैयारियां 17 नवंबर को की जाएंगी। इसी वजह से 2 दिनों के लिए पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
बजट और विकास कार्यों की योजनाओं पर होगी चर्चा
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद चित्रकोट में यह पहली बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय, प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी समेत अन्य नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बस्तर में विकास से जुड़े बजट और विकास कार्यों की योजनाओं पर चर्चा होगी।
स्वयं मुख्यमंत्री हैं अध्यक्ष
दरअसल, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे. अब भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री ही विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं। 18 नवंबर को होने वाली बैठक में विभाग के सभी जिलों की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी।
साथ ही अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए योजना बनाई जाएगी।
विकास कार्यों पर चर्चा होगी
इसमें बैठक में आदिवासियों के विकास के लिए नीतियों और प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री, गृह, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, वन मंत्री, डीजीपी, पंचायत विभाग, कृषि, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, जनसंपर्क, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव उपस्थित होंगे।
यह भी पढ़ें- मुंबई में 120 करोड़ का पेंटहाउस बिकाऊ: सही खरीदार की तलाश, शर्त दौलत का घमंड न हो, पड़ोसियों से घुल मिलकर रहे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें