Advertisment

MP के चित्रकूट में MLA-SDM में तीखी बहस: एसडीएम बोले- मुझे हटवा देना, विधायक ने कहा-हटवाऊंगा नहीं कार्रवाई करवाऊंगा

Chitrakoot MLA-SDM Hot Talk: पटवारी की अनुपस्थिति को लेकर हुई विधायक और एसडीएम में बहस हो गई, चर्चा का वीडियो वायरल हाे रहा है

author-image
BP Shrivastava
Chitrakoot MLA-SDM Hot Talk

रिपोर्ट - अरुणेश सिंह बीरु

Chitrakoot MLA-SDM Hot Talk: चित्रकूट के मझगवां विकासखंड में आयोजित समस्या निवारण शिविर के दौरान बीजेपी के चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा के बीच जमकर हॉट-टॉक हो गई। शिविर के विधायक और एसडीएम के बीच हुई नोंक झोंक का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

पटवारी के अनुपस्थिति को लेकर शुरू हुआ विवाद

मामला कुछ इस तरह शुरू हुआ। चित्रकूट विधायक गहरवार बातचीत के दौरान एसडीएम से क्षेत्र के पटवारी के हल्का में उपस्थित ना रहने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इसे लेकर एसडीएम ने आपत्ति जताई और कुछ ही देर में मामला तेखी बहस तक पहुंच गया। इसके बाद विधायक ने कहा कि मुझे जो कहना है कहूंगा, बकवास मत करो। उलटवार में एसडीएम ने कहा कि मुझ पर कार्रवाई करवा देना। इसके बाद शिविर में जनसमस्याओं की बात तो दूर विधायक और एसडीएम के बीच बहस की ज्यादा चर्चा हो रही है।

प्रदेश में चल रहा राजस्व महा-अभियान

जनकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार के निर्देश पर इन दिनों राजस्व महा-अभियान 3.0 की शुरुआत की गई है । इस दौरान सभी हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का निदान करें। जिन मामलों का निराकरण फील्ड पर हो सकता है उनका आवश्यक रूप से निराकरण कर समाधान किया जाए, ताकि एसडीएम तथा तहसील न्यायालय का बोझ कम हो। इसी सिलसिले में पटवारी को अपने-अपने हल्का में जाने के लिए निर्देश है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन सिंहस्थ 2028 में शिप्रा में मिलेगा बहता पानी: डैम में सहेजेंगे बारिश का पानी, सिंहस्थ में डैम से नदी में छोड़ेंगे

Advertisment

एसडीएम ने विधायक से कहा- आप कर्मचारियों से कुछ नहीं कहेंगे

विधायक गहरवार का आरोप है कि कोई भी पटवारी अपने मुख्यालय में नहीं जाता है। सब कुछ कागज में ही चल रहा है। विधायक ने जैसे ही अपनी बात शुरू की एसडीएम ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया और कहा कि आप कर्मचारियों को कुछ नहीं कह सकते। कुछ देर में दोनों में बहस के बाद माहौल हंगामाई हो गया।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: CM मोहन की उद्योगपतियों से वर्चुअली चर्चा, बोले- स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता

MP news Patwari Chitrakoot MLA SDM Hot Talk MLA SDM Hot Talk Video Viral MLA Surendra Singh Gaharwar SDM Jitendra Verma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें