Advertisment

चित्रकूट में बोलेरो और रोडवेज बस में भीषण टक्कर: तीन की मौत, उसमें  दो सगे भाई थे, पांच गंभीर घायल

Chitrakoot Bolero And Bus Collide: बांदा डिपो की रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है मरने वाले में दो सगे भाई थे।

author-image
anurag dubey
चित्रकूट में बोलेरो और रोडवेज बस में भीषण टक्कर:  तीन की मौत, उसमें  दो सगे भाई थे, पांच गंभीर घायल

Chitrakoot Bolero And Bus Collide: उत्तर प्रदेश के चित्रकुट जिले में बांदा डिपो की रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है मरने वाले में दो सगे भाई थे। 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह पेट्रोल पंप के पास हुआ है, भारतीय समय अनुसार उस समय घड़ी में 9: 45 मिनट हो रहे थे। अब तक जो जानकारी सामने आई उसमें से यही पता चला है कि बस की रफ्तार अधिक थी। स्थानीयों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जो घायल पांच लोग थे उन्हें अस्पताल इलाज के लिए भेजा और जिनकी मृत्यु हादसे में हुई है उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

UP News यूपी समाचार chitrakoot news "chitrakoot road accident चित्रकूट बस बोलेरो हादसा चित्रकूट सड़क हादसा चित्रकूट समाचार कर्वी कोतवाली हादसा chitrakoot bus bolero accident karvi police station accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें