Advertisment

Chitrakoot Big Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा, 18 लोग हुए घायल

author-image
Bansal News
Bhopal Bairasiya Accident : कंटेनर की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर मौत, अन्य 4 घायल

उत्तर प्रदेश। Chitrakoot Big Accident चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा 18 अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम कुछ श्रद्धालु मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक देवस्थान से बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे। त्रिपाठी ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली भरतकूप थाना क्षेत्र के कोलावा-मानपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 65 साल की महिला शिवकुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान मैना देवी नामक महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।

अस्पताल में इलाज जारी

त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में घायल अन्य 18 श्रद्धालुओं का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

accident Chitrakoot chitrakoot chitrakot waterfalls chitrakot waterfall chhattisgarh chitrakoot news chitrakoot accident chitrakoot dham chitrakoot ground chitrakoot madhya pradesh chitrakoot mahant death chitrakoot up chitrakoot waterfalls in chhattisgarh chitrakot waterfall video viral girl jumped in chitrakot hanuman dhara temple chitrakoot waterfall accident waterfall accident death waterfall accident in kerala waterfall accident videos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें