Advertisment

मध्यप्रदेश के एक परिवार के 6 लोगों की मौत: पिता की अस्थियां विसर्जित करके प्रयागराज से लौट रहे थे, ट्रक से टकराई कार

Chitrakoot Accident: चित्रकूट में एक भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के एक परिवार के 6 लोगों की जान चली गई। 5 घायल हुए हैं। सभी लोग प्रयागराज से लौट रहे थे। UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया।

author-image
Rahul Garhwal
Chitrakoot Accident 6 people died Chhatarpur Madhya Pradesh

Chitrakoot Accident: मध्यप्रदेश के एक परिवार के 6 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। परिवार बोलेरो से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अस्थियां विसर्जित करने गया था। लौटते समय ड्राइवर को नींद आ गई और बोलेरो ट्रक में जा घुसी।

Advertisment

पिता की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज गया था परिवार

यह हादसा शुक्रवार सुबह उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ। बोलेरो में 11 लोग सवार थे। 5 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को कामता अहिरवार की कैंसर से मृत्यु हुई थी। उनके अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार छतरपुर से प्रयागराज गया था।

बेटी ने बताया- पापा ने कहा था खाना बनाकर रखना

[caption id="attachment_711841" align="alignnone" width="518"]6 people died in Chitrakoot accident जमुना अहिरवार की बेटी हेमा[/caption]

जमुना अहिरवार की बेटी हेमा ने बताया कि रात में पापा ने फोन करके कहा था कि सुबह घर आएंगे। उन्होंने कहा था कि खाना बनाकर रखना। जब फोन नहीं लगा, तो उसने नाना को कॉल किया। नाना के फोन उठाने पर उसे इस घटना के बारे में पता चला।

Advertisment

5 लोग गंभीर रूप से घायल

चित्रकूट के डीएम शिवशरणप्पा और एसपी अरुण सिंह हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। एसपी अरुण सिंह ने जानकारी दी कि ट्रक और जीप की टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई है। पांच लोग घायल हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। बोलेरो और ट्रक की टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल पांच लोगों की हालत गंभीर है।

DIG-कमिश्नर घायलों से मिलने पहुंचे

कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार सिंह घायलों से मिलने अस्पताल गए। वहां उन्होंने घायलों की स्थिति पूछी और उन्हें अच्छे इलाज का भरोसा दिया। कमिश्नर ने बताया कि हम सुबह से घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। पीड़ितों की हर तरह से सहायता की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP के चित्रकूट में MLA-SDM में तीखी बहस: एसडीएम बोले- मुझे हटवा देना, विधायक ने कहा-हटवाऊंगा नहीं कार्रवाई करवाऊंगा

Advertisment

यूपी के सीएम योगी ने दुख जताया

चित्रकूट हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अफसरों को मौके पर पहुंचने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: CM मोहन की उद्योगपतियों से वर्चुअली चर्चा, बोले- स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता

cm yogi adityanath chitrakoot accident 6 people died in Chitrakoot accident 6 people of a family died in Madhya Pradesh 6 people from MP died in a road accident in UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें