Advertisment

RSS Meeting: चित्रकूट में आज से शुरू होगा आरएसएस का चिंतन शिविर, इन राज्यों के चुनाव पर होगी चर्चा

RSS Meeting: चित्रकूट में आज से शुरू होगा आरएसएस का चिंतन शिविर, इन राज्यों के चुनाव पर होगी चर्चा Chintan Shivir of RSS will start in Chitrakoot from today, discussion will be held on the elections of these states

author-image
Bansal News
RSS Meeting: चित्रकूट में आज से शुरू होगा आरएसएस का चिंतन शिविर, इन राज्यों के चुनाव पर होगी चर्चा

चित्रकूट। कोरोना महामारी थमने के बाद अब चुनावी चर्चाएं एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। केंद्र में राजनीति काफी गर्माई हुई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट रीशफल खूब चर्चा में रही। वहीं चित्रकूट में आज से आरएसएस का चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिनों से जमे हुए हैं। रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय भी गुरुवार को यहां पहुंच गए हैं। आज से इस शिविर की बैठकें शुरू हो जाएंगी। यह शिविर 12 जुलाई तक जारी रहेगा। इस शिविर में उप्र समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अलावा देश की शिक्षा नीति पर भी शिविर में बात की जाएगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 8 जुलाई को ही चित्रकूट पहुंच चुके हैं। यहां आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक बुलाई गई है। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह भी शामिल होंगे।

Advertisment

प्रचारकों की भी होगी बैठक
प्रांत प्रचारकों की इस बैठक के बाद 11 और 12 जुलाई को देश के सभी प्रचारकों की भी मीटिंग आयोजित की जा रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इस बैठक में 300 प्रचारक ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। बता दें कि आरएसएस की इन बैठकों को लेकर राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति के भी कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल अगले साल 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाने हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं। इन सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश के चुनाव काफी अहमियत रखते हैं। यूपी के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह बैठक काफी खास मानी जा रही है। हालांकि यह बैठक हर साल होती है लेकिन चुनाव का समय नजदीक होने से इस बैठक की अहमियत बढ़ जाती है।

प्रचारकों के प्रभार में हो सकता है बदलाव…
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रांत स्तर की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रचारकों के प्रभार में बदलाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। वहीं हाल ही में मतांतरण के मामलों का भी खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक आरएसएस की इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली का दौरा किया था। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। अब माना जा रहा है कि आरएसएस की इन बैठकों को सीधे चुनावों को लेकर चर्चा की जा रही है।

madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Mohan Bhagawat rss Mohan Bhagwat UP Assembly Election rss meeting Chitrakoot meeting mood of UP political important RSS Chitrakoot meeting RSS meeting Chitrakoot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें