Latest Updates 19 August: 19 अगस्त मंगलवार को देश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी से मिलेंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी
19 अगस्त मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से चीन के विदेश मंत्री वांग यी मुलाकात करेंगे। मीटिंग पीएम मोदी के आवास पर शाम 5:30 बजे होगी। इसके अलावा चीनीव विदेश मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मिलेंगे। वांग यी का भारत दौरा साल 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़पों के बाद गंभीर तनाव में आए दोनों देशों के संबंधों को फिर से सामान्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग
छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
छत्तीसगढ़ में NHM संविदाकर्मियों की हड़ताल
छत्तीसगढ़ में NHM संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को उनकी हड़ताल का दूसरा दिन है। छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा NHM संविदाकर्मी कार्यरत हैं। उनके हड़ताल पर होने से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा।
चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड पर सुनवाई
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड अब तीसरी बार बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने उन्हें फिर 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में अब 1 सितंबर 2025 को सुनवाई होगी। वहीं ED ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी, जिस पर 19 अगस्त, मंगलवार को सुनवाई होगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राष्ट्रीय लेखन शाला
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राष्ट्रीय लेखन शाला 19 से 21 अगस्त तक भोपाल में आयोजित होगी। शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन
UAE में होने वाले एशिया कप T20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन 19 अगस्त, मंगलवार को होगा। सूर्यकुमार यादव एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।