Advertisment

China Spy Ship: कोलंबो बंदरगाह पहुंचा चीन का पोत, भारत की चिंता बढ़ी

author-image
Bansal news
Cyclone Tauktee: समुद्र में डूबी टग बोट वरप्रदा के मामले में मुंबई में दर्ज हुई FIR, चीफ इंजीनियर ने दर्ज कराई शिकायत

कोलंबो। चीन की नौसेना का, निगरानी करने में सक्षम एक युद्धपोत कोलंबो बंदरगाह पहुंचा है। लगभग एक साल पहले चीन का एक अन्य जासूसी जहाज जब श्रीलंका के एक रणनीतिक बंदरगाह आया था तब भारत की ओर से चिंता जतायी गई थी।श्रीलंकाई नौसेना ने कहा है कि चीन की सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का नौसैनिक युद्धपोत हाइ यांग 24 हाओ बृहस्पतिवार को कोलंबो बंदरगाह पहुंचा।

Advertisment

जहाज की वापसी शनिवार को होनी है।उसने कहा, ‘‘कोलंबो पहुंचे 129 मीटर लंबे जहाज पर 138 लोगों का दल सवार है और इसकी कमान कमांडर जिन शिन के पास है। जहाज कल देश से प्रस्थान करने वाला है।’’शुक्रवार को मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, भारत द्वारा चिंता जताए जाने के बाद श्रीलंका ने उसका आगमन विलंबित कर दिया।

‘डेली मिरर’ अखबार की खबर के अनुसार, ‘‘चीनी अधिकारियों ने इसके लिए पहले ही अनुमति मांगी थी, लेकिन भारत के प्रतिरोध के कारण श्रीलंका ने अनुमति देने में देरी की।’’श्रीलंका द्वारा भारतीय अधिकारियों को जानकारी दिये जाने के बावजूद, भारत अनुसंधान जहाज की श्रीलंका यात्रा को लेकर चिंतित रहा है।

पिछले साल अगस्त में, चीन के बैलिस्टिक मिसाइल और उपग्रह ट्रैकिंग जहाज, 'युआन वांग 5' की इसी तरह की यात्रा पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी थी। उक्त जहाज श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा था। भारत को आशंका थी कि श्रीलंकाई बंदरगाह जाने के रास्ते में जहाज की प्रणाली से भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी करने का प्रयास किया जा सकता है। हालांकि, श्रीलंका ने काफी विलंब के बाद, जहाज को एक चीनी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे हंबनटोटा बंदरगाह आने की अनुमति दी थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Amarnath Yatara 2023: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल, तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ रवाना

Mobile Ban In Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर बेन, शिक्षा निदेशालय ने जारी की एडवाइजरी

Indian Railway Facts: भारतीय रेलवे की टिकट वितरण से नहीं, इस काम से होती है सर्वाधिक कमाई, जानिए इसके बारे में

Advertisment

Nioda News: नोएडा ऑथोरिटी ने सात अधिकारियों को मकान खाली करने का दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

india Sri Lanka indian navy china india China Ship Colombo Port SriLanka Crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें