China Unborn Twin: दुनिया जितनी बड़ी है उतनी ही विचित्र भी, यहां पर कोई ना कोई खबर चर्चा में आती ही रहती है हाल ही में एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जिसे सुन आप भी यकीन ना कर पाए। यहां चीन में डॉक्टरों ने एक साल के बच्चे के दिमाग में जुड़वां बच्चे की खोज की, जिससे बच्चे के सिर का वजन बढ़ गया था।
बच्चे के इलाज में हुआ खुलासा
आपको बताते चलें कि, पिछले साल दिसंबर में न्यूरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से पता चला कि बच्चे को दिमाग से जुड़ी परेशानी हो रही थी जिसका इलाज करने पर खुलासा हुआ कि, बच्चे के दिमाग में दो जुड़वां भ्रूण हैं. मेडिकल भाषा में ऐसी चीज को मोनोकोरियोनिक डायनाओटिक कहते है। इस बीमारी में पूरे तरह से जन्मे बच्चे के शरीर में अगर कहीं भ्रूण पाया जाता है तो, उसे परजीवी जुड़वां कहते है. मियामी हेराल्ड के रिपोर्ट के मुताबिक ये तब होता है, जब जुड़वां बच्चे गर्भाशय में जुड़ जाते हैं, लेकिन केवल एक का विकास जारी रहता है. वहीं स्टडी में पाया कि जीनोम स्वीकेसींग करने के बाद भ्रूण को बच्चे का जुड़वां पाया गया।
कैसे होता है परजीवी जुड़वां
आपको बताते चलें कि, परजीवी जुड़वां बच्चे होने के पीछे कारण बताया जाता है कि, एक फर्टाइल एग की मदद से बने टिशू का ग्रुप होता है. ये ग्रुप टिशू को अलग करने के लिए होता है, जिसे ब्लास्टोसिस्ट कहते है. अगर ये अलग करने में सफल नहीं हो पाता है, तब वो शरीर के अंदर ही विकसित होने लगते है। बताया जा रहा है कि,ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है मिस्र में 1997 के दौरान 16 साल के किशोर लड़के के पेट के अंदर एक भ्रूण खोजा गया था, जो उसके पेट में 16 साल से पड़ा हुआ था।