Advertisment

China ice cream Coronavirus : आइसक्रीम में मिला कोरोना वायरस, फूड कंपनी को किया गया सील

बीजिंग। पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम China ice cream Coronavirus में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है।

author-image
Bansal News
China ice cream Coronavirus : आइसक्रीम में मिला कोरोना वायरस, फूड कंपनी को किया गया सील

बीजिंग। पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम China ice cream Coronavirus में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है। बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि आइसक्रीम में मिले वायरस के कारण कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ हो।

Advertisment

सरकार ने बताया कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकतर को अभी बेचा नहीं गया है। तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है। सरकार ने बताया कि इस आइसक्रीम में न्यूजीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था। चीन सरकार ने कहा है कि यह बीमारी किसी अन्य देश से उसके देश में पहुंची थी। उनका कहना है कि आयातित मछली एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में कोरोना वायरस मिला है, लेकिन विदेशी वैज्ञानिकों को इस बात पर संदेह हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 2019 के अंत में सामने आया था।

corona virus found coronavirus food China Company city seal China ice cream Coronavirus Corona virus found ice cream food company sealed Ice cream
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें