Advertisment

चीन को उम्मीद, ट्रंप के ‘शीत युद्ध’ को समाप्त करेंगे बाइडन

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

बीजिंग, दो जनवरी (भाषा) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन इस महीने सत्ता संभालने जा रहे हैं। ऐसे में चीन को उम्मीद है कि वह (बाइडन) अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किये गये शीत युद्ध को समाप्त करेंगे और सामान्य संबंधों को बहाल करने के लिये संवेदनशील रवैया अपनायेंगे।

Advertisment

ट्रंप सरकार ने व्यापार से लेकर तिब्ब्त और ताइवान मामलों तथा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कड़ी आलोचनाओं तक हर मोर्चे पर चीन के खिलाफ व्यापक मोर्चा खोला।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिये एक साक्षात्कार में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने उम्मीद व्यक्त की है कि बाइडन सरकार इस रुख में बदलाव लायेगी। उन्होंने कहा, चीन को उम्मीद है कि अमेरिका की अगली सरकार चीन के साथ बातचीत शुरू करेगी, संवेदनशील रवैया अपनायेगी, द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनायेगी और सहयोग प्रारंभ करेगी।

वांग ने कहा, ‘‘चीन और अमेरिका के संबंध अब नये मोड़ पर आ गये हैं और अब उम्मीद की नयी किरण दिख रही है।’’

Advertisment

बाइडन ने पिछले साल आठ नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात दी है। अब बाइडन 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं, जिसके साथ ही ट्रंप सरकार का औपचारिक अंत हो जायेगा।

वांग ने कहा कि हालिया वर्षों में अमेरिका-चीन संबंध बेहद निचले स्तर पर आ गये। उन्होंने कहा कि अब इसमें सुधार की उम्मीद है।

भाषा सुमन अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें