Advertisment

HMPV: चीन में फैल रहे HMPV वायरस को लेकर भारत में एडवाइजरी जारी! बेंगलुरु में मिला पहला केस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित

HMPV in India: चीन में फैल रहे HMPV वायरस की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में मिला पहला केस, 8 महीने की बच्ची संक्रमित china-hmpv-virus in-india-8-month-girl-first-case-found-bengaluru-symptoms-karnataka-health-department-advisory-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
HMPV-in-India

HMPV-in-India

HMPV in India:  चीन से निकला कोरोना वायरस पहले ही भारत में तबाही मचा चुका है इसके बाद यहां फिर से नए वायरस HMPV ने लोगों में दहशत फैला दी है।
जानकारी के अनुसार चीन के इस खतरना​क वायरस की भारत में एंट्री हो गई है।

Advertisment

हाल ही ताजा जानकारी के अनुसार अब बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट हुआ है।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बच्ची का टेस्ट हमारी लैब में हमने नहीं किया है। इसकी रिपोर्ट एक निजी हॉस्पिटल में की गई है।

HMPV वायरस बच्चों को बना रहा शिकार

आपको बता दें कि HMPV मुख्य रूप से बच्चों में डिटेक्ट होता है। जानकारों की मानें तो सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 प्रतिशत HMPV के ही होते हैं। हालांकि इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Advertisment

HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं

आपको बता दें HMPV वायरस का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी (HMPV) वायरस हैं। हालांकि इसके ज्यादातर लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम के जैसे ही होते हैं।

सामान्य मामलों में इसमें खांसी या गले में घरघराहट महसूस होना, नाक बहने या गले में खराश का कारण हो जाता है।

हालांकि छोटे बच्चों और वृद्धों में HMPV वायरस के लक्षण और इसके संक्रमण गंभीर हो सकते हैं। आपको बता दें जिन बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनके लिए ये वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी की जारी

HMPV वायरस को लेकर दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवायजरी जारी की गई है। हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर जनरल डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ली।

publive-image

जिसमें दिल्ली में सांस से जुड़ी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई।

जिसमें अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों की जानकारी तुरंत IHIP पोर्टल के जरिए दें।

Advertisment

MP BJP में प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव जल्द: VD Sharma के उत्तराधिकारी की दौड़ में नरोत्तम मिश्रा और बृजेंद्र सिंह जैसे नाम

MP BJP President: मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। लगभग 50% जिलाध्यक्षों के नाम जल्द घोषित होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) तीसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन नए दावेदारों की लंबी सूची ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।

यह भी पढ़ें: IIT Indore की स्टडी में दावा: MP के स्मार्ट सिटी में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, ग्वालियर और रीवा सबसे अधिक प्रदूषित

Advertisment
HMPV HMPV in india HMPV Virus in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें