Advertisment

China Gold ATM: अब ATM से मिलेगा सोने का भाव, देखिए कैसे काम करता है ये कमाल का ATM

author-image
Bansal news

चीन का पहला गोल्ड एटीएम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा–चीन के शंघाई शहर में Gold ATM लगे हुए हैं जहां आप सोने के बदले Cash रुपया प्राप्त कर सकते हैं. आप अपना सोना मशीन में डालिए मशीन सोने की शुद्धता की जांच करेगी और फिर सोने को पिघला देगी. इसके बाद फिर सोने की कितनी कीमत होगी उसके हिसाब से उतना रुपया आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अब किसी पेपर वर्क की जरूरत नहीं। आपको बता दें कि Gold ATM मशीन का कामकाज काफी एडवांस और तकनीकी है. यह मशीन सबसे पहले 99.99% शुद्धता वाले सोने का वजन मापती है और फिर उसे 1,200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पिघलाती है. इसके बाद मशीन शंघाई गोल्ड एक्सचेंज की लाइव दर के आधार पर सोने की कीमत तय करती है.

Advertisment
China China Gold ATM gold atm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें