Advertisment

China: केबल कार से 40 फीट नीचे गिरी बच्ची, नहीं हुआ बाल भी बांका, चौंका देगा वीडियो...

author-image
Bansal news

चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्ची केबल कार को पकड़कर लटकी हुई है। केबल कार प्लेटफॉर्म से निकल चुकी है और हवा में आगे बढ़ रही है। बच्ची को केबल कार के पीछे लटका देखकर लोगों की हालत खराब हो गई। लोगों की चीख तब निकल गई जब करीब 40 फीट की ऊंचाई से बच्ची नीचे गिर पड़ी।

Advertisment

मामला चीन के हेबई के झांगजियाकौ स्थित जेंटिंग रिजॉर्ट सीक्रेट गार्डन का बताया जा रहा है। केबल कार से लटकती बच्ची को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मामला 8 जनवरी का है। बच्ची चमकीले गुलाबी रंग का स्नोसूट पहनी हुई है। कुछ ही देर बाद बच्ची की पकड़ ढीली पड़ गई और वह लगभग 40 फीट (12 मीटर) ऊपर से नीचे बर्फ पर गिर गई।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें