चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्ची केबल कार को पकड़कर लटकी हुई है। केबल कार प्लेटफॉर्म से निकल चुकी है और हवा में आगे बढ़ रही है। बच्ची को केबल कार के पीछे लटका देखकर लोगों की हालत खराब हो गई। लोगों की चीख तब निकल गई जब करीब 40 फीट की ऊंचाई से बच्ची नीचे गिर पड़ी।
मामला चीन के हेबई के झांगजियाकौ स्थित जेंटिंग रिजॉर्ट सीक्रेट गार्डन का बताया जा रहा है। केबल कार से लटकती बच्ची को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मामला 8 जनवरी का है। बच्ची चमकीले गुलाबी रंग का स्नोसूट पहनी हुई है। कुछ ही देर बाद बच्ची की पकड़ ढीली पड़ गई और वह लगभग 40 फीट (12 मीटर) ऊपर से नीचे बर्फ पर गिर गई।