Advertisment

China Employee Punishment: ये कैसी सजा ? कच्चे अंडे खाने के लिए मजबूर कर्मचारी, अपना दर्द किया बयां

चीन से वर्किग कल्चर का अजीब नियम सामने आया है जहां पर कर्मचारियों को किसी भी गलती पर सजा के तौर पर कच्चे अंडे खाने की सजा मिलती है।

author-image
Bansal News
China Employee Punishment: ये कैसी सजा ? कच्चे अंडे खाने के लिए मजबूर कर्मचारी, अपना दर्द किया बयां

China Employee Punishment: कंपनी में कर्मचारी काम ना करे तो सजा देने का एक प्रावधान सा बन गया है जिसे लेकर कर्मचारियों को इस बात की टेंशन रहती है चीन से वर्किग कल्चर का अजीब नियम सामने आया है जहां पर कर्मचारियों को किसी भी गलती पर सजा के तौर पर कच्चे अंडे खाने की सजा मिलती है जो सुनने में अजीब है तो वहीं पर कर्मचारी दर्द से कराह रहे है।

Advertisment

इंटर्न ने किया दर्द बयां 

इस सजा को लेकर चीन की झेंगझाऊ टेक कंपनी के इंटर्न ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस प्रकार की सजा के बारे में बताया है कहा कि, यहां खराब परफॉरमेंस पर कर्मचारियो को कच्चे अंडे खान पर भी मजबूर कर दिया जाता है कर्मचारियो के लिए बेहद अजीब नियम हैं अगर कोई कर्मचारी वक्त पर अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाता है तो कंपनी उसे कच्चे अंडे खाने की सजा देती है। जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो मैनेजमेंट नाराज हो गया और उसे इंटर्नशिप खत्म करने पर मजबूर किया गया. इंटर्न ने ये भी बताया कि जिन कर्मचारियों को कच्चे अंडे खाने के लिए मजबूर किया जाता है उन्हें उल्टी भी हो जाती है लेकिन मैनेजमेंट को उससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है।

सोशल मीडिया पर हुई आलोचना 

इस प्रकार की खबर सामने आने पर सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ जमकर आलोचना हुई है कई यूजर्स का कहना है कि ये बिल्कुल भी सही नहीं है और ये सरासर अमानवीय है. कच्चे अंडे खाने से शरीर को तमाम नुकसान होते हैं। मामला सामने आने के बाद इस पर जांच शुरू हुई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें