Advertisment

China Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की त्रासदी ! 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित, जानें हालात

author-image
Bansal News
China Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की त्रासदी ! 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित, जानें हालात

चीन। China Corona Update कोरोना के घर चीन में वायरस की तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है वही पर यहां पर हर दिन में लाखों केस सामने आ रही है यहां पर कोरोना के BF.7 वैरिएंट के चलते दिन-प्रतिदिन मामले मिलते जा रहे है। आपको बताते चलें कि, 24 घंटे में 3.7 करोड़ मरीज मिले है।

Advertisment

जानिए चीन का कैसा है हाल

आज लापरवाही का मंजर चीन में नजर आ रहा है जहां पर एक बार फिर कोरोना वायरस ने अटैक किया है।चीन में शवों को कंटेनर में स्टोर किया जा रहा है। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं। चीन में हालात इतने बेकाबू है कि, दवाईयों की कमी के साथ ही लोग खाने-पीने तक की चीजे नहीं खरीद पा रहे है। यहां पर अस्पतालों में मरीजों को रखने तक की जगह नहीं है जहां पर इलाज के लिए अलग मंजर नजर आ रहा है।ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के मुताबिक, यहां लोग ऑनलाइन ही एंटी कोविड ड्रग सर्च कर रहे हैं। यहां भारत में बनी जेनरिक एंटी वायरल दवा की डिमांड बहुत है।

[video width="288" height="432" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/Upfr47qykNPBzO0r.mp4"][/video]

91 देशों में कोरोना की दहशत

आपको बताते चलें कि, कोरोना के खतरनाक वैरिएंट BF.7 वैरिएंट भारत समेत दुनिया के 91 देशों में फैल गया है। स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, यह वैरिएंट पिछले दो सालों से है। जिसके फिर से बढ़ने के आसार है। दूसरे देशों की बात की जाए तो , जापान में कोरोना का खतरा देखा जा रहा है जहां पर पिछले 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार नए केस आए हैं। वहीं 315 लोगों की मौत हुई है। यहां पर कोरोना की 8वीं लहर आ गई है तो वहीं पर तादाद में कई मौते हुई है। साउथ कोरिया और फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। साउथ कोरिया में नए केसेस की संख्या 68 हजार 168 और फ्रांस में आंकड़ा 43 हजार 766 है। फ्रांस में 158 और साउथ कोरिया में 63 लोगों की जान गई

Advertisment
corona China china news corona in china Covid-19 In China china corona news china corona china corona update china coronavirus china covid lockdown covid china china covid china covid 19 china corona cases china covid cases china covid news covid in china corona cases in china china covid policy china covid zero covid 19 china china covid protest china covid protests china zero covid covid back in china covid zero china zero covid china
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें