Advertisment

China Blast: चीन में बड़ा हादसा, कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

China Blast: चीन में बड़ा हादसा, कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत China Blast: A major accident in China, 16 killed in cafeteria explosion

author-image
Bansal News
Mogadishu Attack: आत्मघाती धमाके से दहली सोमालिया की राजधानी, कई लोग घायल

बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन में शुक्रवार को एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चोंगकिंग शहर के प्रशासन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट में कैफेटेरिया ढह गया जिससे पीड़ित अंदर फंस गए। आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने पीड़ितों को तलाशने के लिए रात में मलबे को हटाने का काम किया और आधी रात तक सभी शव बरामद कर लिए गए।

Advertisment

शिन्हुआ के अनुसार, जीवित बचे लोगों में से एक की हालत गंभीर है। वूलोंग डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी कार्यालय में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर विस्फोट हुआ। यह डिस्ट्रिक्ट चोंगकिंग शहर के केंद्र से लगभग 75 किलोमीटर पश्चिम में है और अपनी सुंदर कार्स्ट रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है।

World News in Hindi china news china news in hindi Building Collapse blast in china China Blast china cafeteria blast Chongqing city चीन न्यूज चीन में भीषण धमाका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें