चीन। China AI Picture Viral इन दिनों जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का बोलबाला तेज होते जा रहा है वहीं पर इस कड़ी में बड़ा ही चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है जहां पर कोविड में जान गंवा बैठी दादी को शख्स ने (AI) की मदद से दोबारा जिंदा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
शख्स ने बनाया डिजिटल अवतार
आपको बताते चलें कि, आज हाल ही में चीन में 24 वर्षीय वू नाम के शख्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपनी दिवंगत दादी के असली जैसा डिजिटल अवतार बनाया है. वू के इस प्रयोग के बाद दुनिया भर के एक्सपर्ट हैरान नजर आ रहे है जहां पर इस वीडियो को शेयर कर वू ने बताया कि, दादी, मेरे पिताजी और मैं इस साल आपके साथ चंद्र नव वर्ष मनाने के लिए अपने गृहनगर वापस जाएंगे. मेरे पिताजी ने आपको पिछली बार फोन किया था. आपने उनसे क्या कहा?’ इस पर आभासी दादी ने जवाब दिया है कि मैंने उससे कहा कि शराब मत पियो. अच्छे आदमी बनो और ताश मत खेलो।
दादी के बेहद करीब रहा वू
आपको बताते चलें कि, यहां पर वू ने बताया है कि उन्हें अपनी दादी से बेहद लगाव था. दरअसल, उनके माता पिता के तलाक के बाद वू को उनकी दादी ने ही पाला था लेकिन कोरोना वायरस के दौरान उनका निधन हो गया था। वू का कहना है कि मैंने चैटजीपीटी को अपनी दादी के जीवन के कई डिटेल्स साझा किए हैं, उम्मीद है कि यह मेरी दादी की पारिवारिक पृष्ठभूमि और भाषा को समझ सकता है, जिससे यह मेरी दादी के लहजे में मुझसे संवाद कर सके. वू ने AI का उपयोग कर के दादी की मौजूदगी, आवाज, पर्सनैलिटी और यादों को संजोया है.