Advertisment

China AI Picture Viral : शख्स ने अपनी दिवंगत दादी को ऐसे किया जिंदा ! आप भी चौंक जाएगें ऐसे हुआ कैसे

इस कड़ी में बड़ा ही चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है जहां पर कोविड में जान गंवा बैठी दादी को शख्स ने (AI) की मदद से दोबारा जिंदा किया।

author-image
Bansal News
China AI Picture Viral : शख्स ने अपनी दिवंगत दादी को ऐसे किया जिंदा ! आप भी चौंक जाएगें ऐसे हुआ कैसे

चीन। China AI Picture Viral इन दिनों जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का बोलबाला तेज होते जा रहा है वहीं पर इस कड़ी में बड़ा ही चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है जहां पर कोविड में जान गंवा बैठी दादी को शख्स ने (AI) की मदद से दोबारा जिंदा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Advertisment

शख्स ने बनाया डिजिटल अवतार

आपको बताते चलें कि, आज हाल ही में चीन में 24 वर्षीय वू नाम के शख्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपनी दिवंगत दादी के असली जैसा डिजिटल अवतार बनाया है. वू के इस प्रयोग के बाद दुनिया भर के एक्सपर्ट हैरान नजर आ रहे है जहां पर इस वीडियो को शेयर कर वू ने बताया कि, दादी, मेरे पिताजी और मैं इस साल आपके साथ चंद्र नव वर्ष मनाने के लिए अपने गृहनगर वापस जाएंगे. मेरे पिताजी ने आपको पिछली बार फोन किया था. आपने उनसे क्या कहा?’ इस पर आभासी दादी ने जवाब दिया है कि मैंने उससे कहा कि शराब मत पियो. अच्छे आदमी बनो और ताश मत खेलो।

मौत नहीं सही गई, लड़के ने AI से दादी को किया 'जिंदा', बातचीत का Video देख  रो पड़े लोग - man uses AI to resurrect his late grandmother virtual version  shares video

दादी के बेहद करीब रहा वू

आपको बताते चलें कि, यहां पर वू ने बताया है कि उन्हें अपनी दादी से बेहद लगाव था. दरअसल, उनके माता पिता के तलाक के बाद वू को उनकी दादी ने ही पाला था लेकिन कोरोना वायरस के दौरान उनका निधन हो गया था। वू का कहना है कि मैंने चैटजीपीटी को अपनी दादी के जीवन के कई डिटेल्स साझा किए हैं, उम्मीद है कि यह मेरी दादी की पारिवारिक पृष्ठभूमि और भाषा को समझ सकता है, जिससे यह मेरी दादी के लहजे में मुझसे संवाद कर सके. वू ने AI का उपयोग कर के दादी की मौजूदगी, आवाज, पर्सनैलिटी और यादों को संजोया है.

China World News in Hindi china news [a[i] Artificial Intelligence Man In China Uses AI Virtual Version Of Grandmother
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें