Advertisment

Chilli In Eye : आंखों में गलती से गई मिर्ची, तो बिना देरी किए करें ये उपाय, तुरंत दूर होगी जलन

Chilli In Eye : आंखों में गलती से गई मिर्ची, तो बिना देरी किए करें ये उपाय, तुरंत दूर होगी जलन chilli-in-eye-chilli-in-the-eyes-by-mistake-then-do-this-remedy-without-delay-the-irritation-will-go-away-immediately-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Chilli In Eye : आंखों में गलती से गई मिर्ची, तो बिना देरी किए करें ये उपाय, तुरंत दूर होगी जलन

नई दिल्ली। Chilli In Eye: कई बार अक्सर ऐसा होता है जब घर में काम करते—करते, Aankh Mein Mirchi Lag Jaye To Kya Kare: गाड़ी चलाते यूं ही, या फिर आते—जाते आंखों में मिर्ची चली जाती है। ऐसे में आंखों में तेज जलन तो होती ही है साथ ही व्यक्ति बुरी तरह परेशान हो जाता है। ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ​कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपना कर मिर्ची के कारण आंखों में होने वाली जलन से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है।

Advertisment

क्या करें अगर आंखों में मिर्ची चली जाए तो ....

ठंडा पानी — Cold Water 
अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाए कि आंखों में मिर्ची चली जाए तो इस कंडीशन में सबसे पहले ठंडे पानी से अपनी आंखों को धोएं। बिना देरी करें पानी वाली जगह जैसे वॉश वेशन आदि के पास दौड़े। सबसे पहले मिर्ची भरे हाथ धोंए उसके बाद आंखों में ठंडे पानी के छीटे मारें।

कपड़े से फूंक — cotton cloth 
दूसरे उपाय में आप सूती कपड़ लेकर उसमें मुंह से फूंक मारें। इससे आंखें अच्छी तरह सिक जाती हैं। कपड़ा लेकर उसे मुंह से फूंक मार कर एफेक्टेड एरिया पर लगाएं। इस प्रक्रिया को बार—बार दोहराने से जलन दूर हो जाएगी।

दूध से धोएं —milk 
जब आंखों में मिर्ची चली जाए तो इस कंडीशन में बिना देरी करें रुई का फोहा लें इसे दूध में डुबोकर आंखों पर लगाएं। ऐसा बार—बार करके आंखों को तुरंत आराम मिलेगा। सबसे अंत में आंखों को साफ पानी से धो लें।

Advertisment

घी का उपयोग — Ghee 
आयुर्वेद में देसी घी का उपयोग बेहद खास माना जाता है। आखें में मिर्ची से जलन होने पर रुई के टुकड़े पर घी और ठंडे पानी की बूंदे मिलाकर आखों पर रखें। इससे बहुत जल्द आराम मिलेगा।

health tips health news chilli Aankh Mein Mirchi Aankh Mein Mirchi Lag Jaye To Kya Kare can you go blind from chilli in eye chili in eyes dangerous Chilli In Eye Home Remedy chilli in eye milk chilli in eye no milk Chilli In Eye Remedy chilli in eye what to do nhs chilli in eyes child chilli-in-eye Eye How do you get rid of instant burn from chili How long does chilli burn last in eyes what happens if chilli in your eyes What to do when chilli burns your eyes Why does chilli burn your eyes आंख में मिर्च आंखों में मिर्च
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें