Advertisment

Chilli Cheese Garlic Paratha: स्ट्रीट फूड की क्रेविंग्स चुटकी में होगी शांत,आज ही घर पर बनाइए चिली चीज गार्लिक पराठा

बारिश के मौसम में अक्सर हमारा तीखा और चटपटा खाने का मन करता रहता हैं ऐसे में आप घर स्वादिष्ट व्यंजन बना सकती है चिली चीज गार्लिक पराठा।

author-image
Bansal news
Chilli Cheese Garlic Paratha: स्ट्रीट फूड की क्रेविंग्स चुटकी में होगी शांत,आज ही घर पर बनाइए चिली चीज गार्लिक पराठा

Chilli Cheese Garlic Paratha Recipe:बारिश के मौसम में अक्सर हमारा तीखा और चटपटा खाने का मन करता रहता हैं ऐसे में हम बाहर के खाने की ओर खींचे चले जाते हैं जो बाद में हमारे शरीर को कई तरह के बीमारी से ग्रसित कर लेते हैं, जैसे कि पेट दर्द, डेंगू और मलेरिया आदि।

Advertisment

ऐसे में आप घर पर ही कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है जिसमें शामिल है चिली चीज गार्लिक पराठा। चीज, लहसुन और चटपटे मसालों से बना यह पराठा आपके डिनर को परफेक्ट बना देगा। नरम और परतदार यह पराठा खाने में जितना स्वादिष्ट है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है।

आसान विधि से बनाइए पराठा -

पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में गेहूं का आटा और एक चुटकी नमक मिलाएं।

अब धीरे-धीरे पानी डालते हुए इसका नरम और लचीला आटा गूंथ लें।

इसके बाद आटे को एक नम कपड़े से ढक दें और लगभग 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें।

Advertisment

अब एक अलग कटोरे में चीज, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, लहसुन, एक चुटकी नमक और मसाले मिलाएं।

इसके बाद आटे की लोई लेकर छोटी सी रोटी बना लें और फिर बीच में एक चम्मच स्टफिंग डालें।

स्टफिंग भरने के बाद रोटी के किनारों को सावधानी से बंद कर दें और हल्के हाथों से इसका गोल पराठा तैयार कर लें।

Advertisment

इसके बाद एक तवे को मध्यम आंच पर गर्म करें और उसमें थोड़ा सा घी या तेल डालें।

जब तवा गर्म हो जाए तो बेले हुए पराठे को सावधानी से उस पर रखें।

अब पराठे को दोनों तरफ से सुनहरे भूरे रंग का होने तक सेकें।

पराठे को पलटें और दूसरी तरफ से भी सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।

ध्यान रखें कि पराठे के अंदर मौजूद चीज पिघल जाए।

बस चीज गार्लिक पराठा तैयार है। इसके अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ गरमागरम परोसें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Weather: बर्फबारी और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, इन इलाकों में जमकर हुई बारिश

CTET Result: सीटीईटी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

CG News: वन विभाग की अनोखी पहल, हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों को पांरपरिक नृत्य के जरिए किया जागरुक

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

Chilli Cheese Garlic Paratha Recipe, Chilli Cheese Garlic Paratha, Paratha, चिली चीज गार्लिक पराठा रेसिपी, पराठा रेसिपी, Food Recipe

paratha Chilli Cheese Garlic Paratha Chilli Cheese Garlic Paratha Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें