Advertisment

पिता की मौत के बाद मासूम बच्चे का सवाल - कौन सी ट्रेन 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती?

पिता की मौत के बाद मासूम बच्चे का सवाल - कौन सी ट्रेन 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती? Child's innocent question after father's death - Which train would have reached Lucknow in 10 minutes? sm

author-image
Bansal News
पिता की मौत के बाद मासूम बच्चे का सवाल - कौन सी ट्रेन 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती?

इलाज के दौरान लापरवाही की ख़बरें कई बार आती ही रहती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहे है जिसमे एक 11 साल का मासूम बच्चा अपने पिता की मौत के बाद , इलाज में हुई लापरवाही पर सवाल कर रह है। ये इमोशनल का देने वाला वीडियो लखीमपुर खीरी का है जो अब वायरल हो रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल यह मामला 17 मार्च का है जब जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद उसके 11 वर्षीय बेटे ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब ये मामला तूल पकड़ चूका है।

Advertisment

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल यह मरीज भर्ती था जब इसकी तबियत बिगड़ी तो उसे लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन 10 ही मिनट में मरीज की मौत हो गई। विडियो में बच्चे ने डॉक्टरों से सवाल पूछा है, ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती है? और बच्चे ने कहा कि एक दिन पहले उसके पिता की तबीयत बिगड़ने लगी थी। लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उन्हें चेक नहीं किया।

परिजनों ने बताया कि लखीमपुर खीरी के रहने वाले 54 साल के रामचंद्र पाण्डेय BP कम होने की वजह से उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया गया। स्थिति बेहतर होने के बाद उन्हें अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बने वार्ड के बेड नंबर 23 पर शिफ्ट कर दिया गया था। ''

[video width="600" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/V_tehOuT3KYC1j26.mp4"][/video]

Advertisment

पिता की मौत के बाद बेटा आदर्श पाण्डेय का गुस्सा डॉक्टरों पर निकला और रोते हुए आदर्श ने कहा, “मेरे पिता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। अब मेरे पापा एक्सपायर हो गए हैं. कैसे भी करके उन्हें वापस लाकर दो। ”

डिप्टी सीएम ने दिए सख्त निर्देश

11 साल के मासूम बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ लखीमपुर से उक्त संबंध में रिपोर्ट तलब की है , साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Advertisment
Lakhimpur kheri uttar pradesh news उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri District Hospital son video after father death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें