इलाज के दौरान लापरवाही की ख़बरें कई बार आती ही रहती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहे है जिसमे एक 11 साल का मासूम बच्चा अपने पिता की मौत के बाद , इलाज में हुई लापरवाही पर सवाल कर रह है। ये इमोशनल का देने वाला वीडियो लखीमपुर खीरी का है जो अब वायरल हो रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल यह मामला 17 मार्च का है जब जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद उसके 11 वर्षीय बेटे ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब ये मामला तूल पकड़ चूका है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल यह मरीज भर्ती था जब इसकी तबियत बिगड़ी तो उसे लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन 10 ही मिनट में मरीज की मौत हो गई। विडियो में बच्चे ने डॉक्टरों से सवाल पूछा है, ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती है? और बच्चे ने कहा कि एक दिन पहले उसके पिता की तबीयत बिगड़ने लगी थी। लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उन्हें चेक नहीं किया।
परिजनों ने बताया कि लखीमपुर खीरी के रहने वाले 54 साल के रामचंद्र पाण्डेय BP कम होने की वजह से उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया गया। स्थिति बेहतर होने के बाद उन्हें अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बने वार्ड के बेड नंबर 23 पर शिफ्ट कर दिया गया था। ”
पिता की मौत के बाद बेटा आदर्श पाण्डेय का गुस्सा डॉक्टरों पर निकला और रोते हुए आदर्श ने कहा, “मेरे पिता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। अब मेरे पापा एक्सपायर हो गए हैं. कैसे भी करके उन्हें वापस लाकर दो। ”
जिला अस्पताल,लखीमपुर में चिकित्सकों की लापरवाही व इलाज के अभाव में मरीज की मृत्यु होने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा CMO,लखीमपुर से उक्त के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने के आदेश दिए गए हैं।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) March 20, 2023
डिप्टी सीएम ने दिए सख्त निर्देश
11 साल के मासूम बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ लखीमपुर से उक्त संबंध में रिपोर्ट तलब की है , साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।