भोपाल। एमपी में किशोरों के Children’s Vaccination लिए किए जाने वाले वैक्शीनेशन को लेकर तैयार जोरों पर हैं। इसके लिए 3 जनवरी से प्रदेश में टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा। आपको बता दें किशोरों का वैक्सीनेशन स्कूलों में किया जाएगा। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा। स्कूलों में केम्प लगाकर लगाया जाएगा टीका।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने 15 से 18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की घोषणा की है। हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। बच्चों को भी सुरक्षित रखने के हम सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। प्रदेशवासियों से अपील है कि #COVID19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। pic.twitter.com/vsCSVpO0Sg
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2021
स्कूल शिक्षा विभाग ने दिए तैयारियों के निर्देश
चूंकि वैक्सिनेशन स्कूलों में कैंप लगाकर किया जाना है इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें जिनका जन्म 1 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2007 के बीच हुआ। वे बच्चे ही टीकाकरण के लिए पात्र माने जाएंगे। नियमानुसार यह टीकाकरण 15 से 18 वर्ष के बच्चो के लिए होना है। घर घर जाकर बच्चो को ढूंढना मुश्किल होता है इसलिए स्कूल में ही टीका लगाना तय किया गया है।
इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन : covin.gov.in