/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/covid-vaccination-children.jpeg)
भोपाल। देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा प्रदेश में किसी भी प्रकार का अन्य कोई प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाया जाएगा। समस्त आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो इसके प्रयास किए जाएं।लोग सतर्क रहें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।
1 जनवरी 2022 से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसके तहत 3 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरू होगा । वहीं किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी।
वैक्सीनेशन सेंटर पर भी होंगे पंजीयन
रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होगा। ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने पर रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड मिलेगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर यह रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड बताना होगा। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी किशोर पंजीयन करवा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें