Advertisment

Childrens Heavy School Bag : बड़ी खुशखबरी, बच्चों को भारी-भरकम बैग से मिलेगा छुटकारा, आने वाला है नया नियम

Childrens Heavy School Bag : बड़ी खुशखबरी: बच्चों को भारी-भरकम बैग से मिलेगा छुटकारा, आने वाला है नया नियम childrens-heavy-school-bag-great-news-children-will-get-rid-of-heavy-bags-new-rule-is-coming-pds

author-image
Bansal News
Childrens Heavy School Bag : बड़ी खुशखबरी, बच्चों को भारी-भरकम बैग से मिलेगा छुटकारा, आने वाला है नया नियम

भोपाल। एमपी में स्कूली बच्चों Childrens heavy school bag: को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बहुत जल्द स्कूली बच्चों को भारी भरकम बैग के बोझ से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए बाल आयोग ने कमर कस ली है। साथ ही इसे लेकर mp school big breaking तैयारियां भी शुरू हो bansal news गई हैं। आपको बता दें अधिकारी—कर्मचारियों की चुनाव संबंधी ड्यूटी समाप्त होते ही स्कूलों में इसके लिए अभियान शुरू हो जाएगा।

Advertisment

औचक निरीक्षण से करेंगे निगरानी —
प्रदेश में निकाय चुनाव समाप्त होते ही जब यहां लगे कर्मचारियों की ड्यूटी समाप्त होगी। उसी के बाद तुरंत स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान यदि कोई स्कूल तय नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाल आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है।

क्यों उठाया ये ​कदम —
आपको बता दें बीते दो सालों से कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद पड़े थे। इसके बाद अचानक स्कूल खुलने से कई जगह देखा गया कि बच्चे को भारी बैग स्कूल ले जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं वे बच्चे स्वयं के वजन के बराबर वजन वाले बस्ते उठा रहे हैं।
मध्प्रदेश बाल आयोग के सदस्य बृजेश सिंह चौहान द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबित स्कूल संचालकों संबंधित नियमों स्पष्टीकरण दे रहे हैं। लेकिन बाल आयोग अगले सप्ताह से अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण शुरू करेगा।

नो बैग-डे' की अनुशंसा —
आपको बता दें हाल ही में बीते सप्ताह छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा स्कूली बच्चों सप्ताह में एक दिन नो बैग डे के साथ बड़ी राहत मिली है। यानि अब बच्चों को सप्ताह में एक दिन बिना बैग के जाकर बैग फ्री रखने का फैसला किया है। जिसमें कक्षा आठवीं तक के छात्रों को शनिवार को बिना बैग के स्कूल जाने का नियम बनाया गया है। इस फैसले के बाद अब मप्र बाल आयोग ने भी तय किया है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मप्र में भी शनिवार को नो बैग-डे के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा।

Advertisment

School Holiday in August 2022 : अगस्त में बच्चों की बल्ले-बल्ले, अगले महीने स्कूल की छुट्टियां ही छुट्टियां, देखें लिस्ट

Sawan ke Achuk Upay : नहीं मिल रहा प्रमोशन और इंक्रीमेंट, सावन में जरूर करें ये उपाय और मंत्र

Bank Holiday IN August 2022 : साल 2022 में इस दिन आ रहा है सबसे लंबा बैंक हॉलिडे , देखें छुट्टियों की लिस्ट

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें