Advertisment

Children's Unique Day Gift Ideas: ये चीजें बच्चों के चेहरों पर लाएंगीं मुस्कान, यादगार बनेगा तोहफा

Children's Day 2024 Unique Gift Ideas: चिल्ड्रन डे पर बच्चों के लिए ढूंढ रहे हैं गिफ्ट आइडिया, ये चीजें बच्चे के चेहरे पर लाएगी मुस्कान, यादगार बनेगा तोहफा How do you make children's day special?

author-image
Preeti Dwivedi
Childrens-day-2024-Unique-Gift-Idea

Childrens-day-2024-Unique-Gift-Idea

Children's Day 2024 Unique Gift Ideas: कुछ ही दिन बाद बच्चों के लिए सबसे खास दिन चिल्ड्रन डे (Children's Day 2024) आने वाला है।

Advertisment

ऐसे में यदि आप भी 14 नवंबर बाल दिवस (Baal Diwas) का दिन बच्चों के लिए खास बनाना चाहते हैं और बच्चों को गिफ्ट (Children's gift)  करने के लिए कुछ हटकर आइडिया सर्च कर रहे हैं, तो चलिए आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं हटकर गिफ्ट आइडिया (Unique Gift Idea for Children) , जिसे देखकर बच्चों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी।

गिफ्ट लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

चिल्ड्रन डे बच्चों के लिए सबसे खास होता है। ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चों के लिए कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले बच्चे की ऐज का ध्यान रखें। बच्चे की उम्र के अनुसार उसकी पसंद भी अलग होती है। ऐसे में बच्चों को गिफ्ट खरीदते समय उसका इंट्रेस्ट, उसकी जरूरत और यूटिलिटी का ध्यान रखकर ही उसके लिए उपहार खरीदें।

बच्चों की बचपन की वीडियों की क्लिप 

बचपन की यादें हमेशा से ही सभी लिए खास होती हैं।

[caption id="attachment_695982" align="alignnone" width="645"]Children-Day-Gift-Idea Bachpan ki Video Clip Children-Day-Gift-Idea Bachpan ki Video Clip[/caption]

Advertisment

ऐसे में आप जब अपने बच्चों को उनके जन्म से लेकर अभी तक की सारी विडियो और फोटोज को लेकर एक डिजिटल एलबम तैयार करते हैं तो ऐसे में वे अपना बचपन देखकर बेहद खुश होंगे।

ऑनलाइन क्लास के लिए हेडफोन, टेबलेट

आज के समय में पैरेंट्स अपने बच्चों को ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेस करा रहे हैं।

[caption id="attachment_695962" align="alignnone" width="431"]Children Day unique gift idea Ear Buds Children Day unique gift idea Ear Buds[/caption]

Advertisment

ऐसे में यदि आपके बच्चे की भी ऑनलाइन क्लासेस (Online Classed)  चल रही हैं तो आप भी बच्चे को हेडफोन (Headphone), ईयरवर्ड (Ear Buds)  , ब्लूटूथ (Blue Tooth) गिफ्ट कर सकते हैं।

एल्कोहल मार्कर

अगर आपके बच्चे को ड्राइंग करना पसंद है तो आप उसे एल्कोहल मार्कर गिफ्ट कर सकते हैं।

[caption id="attachment_695965" align="alignnone" width="644"]Children-Day-Gift-Idea Alkohal Marker Children-Day-Gift-Idea Alkohal Marker[/caption]

Advertisment

आजकल कई तरह के एल्कोहल मार्कर मार्केट के साथ साथ ऑनलाइन कमर्शियल साइड्स पर भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने बच्चे को गिफ्ट कर सकते हैं।

फेवरेट कॉर्टून का सॉफ्ट टॉयज

कई बच्चों को सॉफ्ट टॉय (Soft Toys) पसंद होते हैं। ऐसे में आप भी अपने बच्चों को उनके फेवरे कार्टून का सॉफ्ट टॉयज गिफ्ट कर सकते हैं।

[caption id="attachment_695966" align="alignnone" width="660"]Cartoon Soft Toys Cartoon Soft Toys[/caption]

Advertisment

बच्चों को बड़ी साइज का सॉफ्ट टॉयज पसंद हो तो बड़ी साइज का उनकी पसंद के अनुसार सॉफ्ट टॉयज गिफ्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Silent Brain Stroke: किन कारणों से होता है साइलेंट ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, जानिए कैसे करें इससे बचाव

Children's Day Celebration Ideas Children's Day Gifts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें