Advertisment

Children's Day 2022 Wishes In Hindi : बाल दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

author-image
Preeti Dwivedi
Children's Day 2022 Wishes In Hindi : बाल दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

नई दिल्ली। Children's Day 2022 Wishes In Hindi: बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। life style ये दिन बच्चों के लिए खास माना जाता है। यदि आप भी अपने बच्चों के ​जीव का ये दिन खुशनुमा और यादगार बनाना चाहते हैं तो चलिए हम आपके शेयर कर रहे हैं कुछ खास प्यार भरे मैसेज। तो बिना देरी करे आप भी इन्हें अपने मोबाइल में सेव कर लें।

Advertisment

 प्यार भरे मैसेज - 

1- दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

इसलिए आपको चिल्ड्रन डे की बधाई!

publive-image

2- खबर ना होती कुछ सुबह की

ना कोई शाम का ठिकाना था

थक हार के आना स्कूल से

पर खेलने को तो जरूर था जाना!

चिल्ड्रंस डे की बधाई!

publive-image

3- आज का दिन है बच्चों का, कोमल मन का और कच्ची कलियों का,

मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे, चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,

बाल दिवस की शुभकामनाएं।

publive-image

4- रोने की वजह ना थी

ना हंसने का बहाना था

क्यों हो गए हम इतने बड़े

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था!

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

publive-image

5- बचपन है ऐसा खजाना

आता है न जो दोबारा

मुश्किल है इसको भुलाना

वो खेलना, कूदना और खाना

मौज मस्ती में बलखाना!

हैप्पी चिल्ड्रन डे!

publive-image

6- मां की कहानी थी,

परीयों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वह हर मौसम सुहाना था,

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

publive-image

7- आओ मिलकर बाल दिवस मनाये,

देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं,

हैप्पी चिल्ड्रंस डे!

publive-image

8-एक बचपन का ज़माना था,

होता जब खुशियों का खजाना था,

चाहत होती चांद को पाने की,

पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था।

हैप्पी चिल्ड्रंस डे!

publive-image

9-सबके मन को भाते चाचा नेहरू,

बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,

दिल के भरा अनोखा प्यार,

करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

publive-image

10-दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है

बाल दिवस की बधाई!

Children's Day 2022 Wishes In Hindi: childrens day 2022 facebook and whatsapp status childrens day 2022 messages childrens day 2022 quotes childrens day 2022 wishes childrens day 2022 wishes quotes messages बाल दिवस बधाई संदेश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें